छिंदवाड़ा। MP NEWS. छिंदवाड़ा बीजेपी के अंदर मचा घमासान अब भोपाल तक पहुंच गया है। छिंदवाड़ा की 5 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों ने भोपाल आकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (MP NEWS) वीडी शर्मा से मुलाकात की है। इन लोगों में बीजेपी जिलाध्यक्ष बंटी साहू भी थे। सभी ने एक सुर में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह की शिकायत की है।
छिंदवाड़ा के बीजेपी नेताओं ने वीडी शर्मा से पूर्व मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है।
संबंधित खबर:MP Elections 2023: छिंदवाड़ा में कांग्रेस- BJP में कांटे की टक्कर, क्या कमलनाथ मुरझा पाएंगे ‘कमल’?
बंटी साहू ने लगाए गंभीर आरोप
वीडी शर्मा (MP NEWS) से की गई शिकायत में बंटी साहू ने कहा कि- चौधरी चंद्रभान सिंह ने बीजेपी के साथ मिलकर मुझे और पार्टी को बदनाम किया है। दरअसल, बीते दिनों छिंदवाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ चुके बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपनी ही पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह पर छवि खराब करने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने संगठन में भी ये शिकायत दर्ज कराई।
यहां से शुरू हुआ विवाद
आपको बता दें कि बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू को लेकर दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई थी। इसे लेकर विवेक बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही ये भी आरोप लगाया था कि ये सब पूर्व कैबिनेट मंत्री (MP NEWS) चंद्रभान सिंह के इशारे पर किया जा रहा है। वहीं इस पूरे माामले में चंद्रभान सिंह का कहना है कि- इस मामले में मेरा नाम जोड़ना शर्मनाक है।
बंटी ने दिया था गोली मारने वाला बयान
विवेक बंटी साहू ने इस पूरे विवाद पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, पूर्व मंत्री चाहें तो मुझे गोली मार दें, लेकिन वो मुझे राजनीति करने से नहीं रोक सकते। उन्होंने आरोप लगाए थे कि चौधरी चंद्रभान सिंह हर चुनाव में पार्टी (MP NEWS) विरोधी काम करते हैं।
ये भी पढ़ें:
Atal Bihari Vajpayee Birthday: सुशासन दिवस पर जानिए अटल बिहारी वाजपेयी की प्रेरक बातें
Christmas 2023: क्रिसमस पर एक रात पहले क्यों लटकाते हैं मोजे? जानें इस फेस्टिवल से जुड़ी रोचक बातें