दिल्ली। WFI President Suspend. बीते 11 महीनों से विवादों में घिरी रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI President Suspend) की नई बॉडी की मान्यता खेल मंत्रालय ने रद्द कर दी है। इसके साथ ही WFI (WFI President Suspend)के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें कि तीन पहले ही बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह ने ये चुनाव जीता था।
संबंधित खबर:WFI New President: बृजभूषण के करीबी संजय सिंह बने WFI के अध्यक्ष, रेसलर साक्षी मलिक ने किया कुश्ती छोड़ने का ऐलान
तीन दिन पहले हुए थे चुनाव
आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव (WFI President Suspend) हाल ही में संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी। वहीं इस चुनाव में पहलवान अनीता श्योराण हार गईं थीं। संजय सिंह की जीत के बाद बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था।
क्यों हुआ एक्शन
खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ (WFI President Suspend) पर ये कार्रवाई की है। ये कार्रवाई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने की ‘जल्दबाजी’ को लेकर हुई है। खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को रद्द करते हुए संजय सिंह द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी है। खेल मंत्रालय ने अगले आदेश तक किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी है।
संबंधित खबर:ASIAN Games 2023: कुश्ती में भारत को 6 पदक, फाइनल में ईरान के हसन यजदानी से दीपक पूनिया को मिली शिकस्त
खेल मंत्रालय ने क्या कहा
संजय सिंह के चुने जाने के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रधानमंत्री आवास के सामने अपना पद्मश्री रख दिया था और एक चिट्ठी भी लिखी थी। माना जा रहा है कि पहलवानों इस मांग को देखते हुए ही सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित किया है। मान्यता रद्द करते हुए खेल मंत्रालय ने कहा है कि, ऐसा लगता है मानो पुराने पदाधिकारी ही सभी फैसले ले रहे हैं। WFI के नवनिर्वाचित कार्यकारी निकाय द्वारा लिए गए फैसले पूरी तरह से नियमों के खिलाफ हैं और WFI के प्रावधानों और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट कोड का उल्लंघन हैं।
ये भी पढ़ें:
Diarrhea Havoc In Durg: दुर्ग और भिलाई में डायरिया का कहर, मरीजों का आंकड़ा 118 तक पहुंचा
Diarrhea Havoc In Durg: दुर्ग और भिलाई में डायरिया का कहर, मरीजों का आंकड़ा 118 तक पहुंचा
MP News: पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार को 10 साल की सजा, आपरेटिव बैंक घोटाले में दोषी करार
Jammu- Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, पूर्व SSP को मारी गोली