भोपाल।MP NEWS. 2023 का विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने माननीयों को आवास (MLA Residence) उपलब्ध कराना विधानसभा के लिए चैलेंज बन गया है। दरअसल अध्यक्षीय पूल के 34 में से सिर्फ 22 बंगले इस वक्त खाली है। इन 22 बंगलों को पाने लिए 84 से ज्यादा विधायकों ने आवेदन दिया है।
संबंधित खबर:
MP News: पीएम मोदी से मुलाकात के लिए सीएम मोहन यादव फिर जाएंगे दिल्ली, मंत्री मंडल विस्तार पर मंथन
आपको बता दें कि अध्यक्षीय पूल के 34 बंगले हैं, जिनमें से 22 बंगले चुनाव हार गए विधायकों के पास हैं। इन सभी बंगलों (MLA Residence) को खाली कराने के लिए विधानसभा ने सभी पूर्व विधायकों को खत लिखा है।
संबंधित खबर:
बीजेपी-कांग्रेस के इतने विधायक हारे चुनाव
आपको बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के 96 विधायक को इस विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा दोनों ही पार्टियों 34 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए थे। अब इन पूर्व विधायकों से आवास खाली कराए जा रहे हैं। एमएलए रेस्ट हाउस (MLA Residence) में रह रहे 108 पूर्व विधायकों में से सिर्फ 25 ने ही आवास खाली किए हैं।
इन विधायकों को खाली करना है बंगला
जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, जालम सिंह पटेल, प्रवीण पाठक, हर्ष यादव, तरुण भनोत, लक्ष्मण सिंह, आलोक चतुर्वेदी, नारायण त्रिपाठी, भूपेंद्र मरावी, बापू सिंह तंवर, सुरेंद्र सिंह शेरा, रविंद्र सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह को बंगले खाली करने हैं। बंगले (MLA Residence) खाली ना होने की वजह से चुनाव जीतकर आए विधायकों को आवास की दिक्कत हो रही है। जिन बंगलों को खाली कराया जाना है, उनकी सूची गृह विभाग ने मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज दी है।
ये भी पढ़ें:
Corona Case: फिर डरा रहा कोरोना, भोपाल में 2 पॉजिटिव और मिले; MP में हुए 6 एक्टिव केस
CG Weather Update: तापमान में लगातार गिरावट, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
MP मॉडल को अन्य राज्यों में भी अपनाएगी BJP, शाह ने की बूथ मैनेजमेंट की तारीफ