Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जो सिर्फ 84 सेकेंड में संपन्न हो जाएगी। 22 जनवरी 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से शुभ मुहूर्त शुरू होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा। बता दें रामललका की प्राण-प्रतिष्ठा का यह मुहूर्त काशी के पंडितों ने तय किया है।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त की शुद्धि का समय 20 मिनट है। जो 19 जनवरी की शाम 6 बजे से शुरू होगा, जो 6 बजकर 20 मिनट तक चलेगा। 20 जनवरी को सूर्योदय से पहले मुहूर्त शुद्धि का संकल्प होगा।
अभिजीत मुहूर्त में हुआ था भगवान राम का जन्म
ज्योतिष के मुताबिक भगवान राम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में 12 बजे के बाद ही हुआ था। ऐसा मुहूर्त दुर्लभ माना जाता है। 22 जनवरी को मेष लग्न में बैठे गुरु की पंचम, सप्तम और नवम भाव पर दृष्टि है। इसके प्रभाव से भारत दुनिया में सबसे मजबूत देश बनकर उभरेगा।
नौ आकार के नौ मंडपों में होंगे अनुष्ठान
काशी के वैदिकों के सुझाव पर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए नौ मंडप बनाए गए हैं। इन मंडपों में नौ आकार के हवन कुंडों का निर्माण होगा। सभी नौ मंडपों में एक साथ अनुष्ठान होंगे। शास्त्रत्तें के अनुसार कुंडों की नौ आकृतियां चतुष्कोणीय, पद्मकारा, अर्द्धचंद्र, त्रिकोण, वृत्ताकार, योनिकार, षटकोणीय, अष्टकोणीय होती हैं। एक प्रधान कुंड होता है।
रामलला की 3 प्रतिमाएं बनकर तैयार
बता दें कि रामलला की 3 प्रतिमाएं भी बनकर तैयार हो चुकी हैं। इनमें तीनों प्रतिमाकिसी एक को 7 जनवरी से पहले फाइनल कर लिया जाएगा। जन्मभूमि ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर की नई तस्वीरें जारी की हैं।
गर्भगृह की फिनिशिंग हुई पूरी
राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों को अंतिम रूप किया जा रहा है। गर्भगृह की फिनिशिंग पूरी हो चुकी है। इसके बाद अब सिंहासन पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी। 31 जनवरी तक राम मंदिर गर्भगृह के ऊपर का फ्लोर भी बनकर तैयार हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:
MP News: एमपी में शख्स ने महिला को पहले रॉड से मारा, मन नहीं भरा तो जिंदा जला दिया
MP News: एमपी में शख्स ने महिला को पहले रॉड से मारा, मन नहीं भरा तो जिंदा जला दिया
शिवालय में साधना से सिद्ध हुए तानसेन, शतायु होती तानसेन संगीत परम्परा को नमन
Indore News: इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फर्जी मार्कशीट गिरोह का लीडर गिरफ्तार
MP News: पीएम मोदी से मुलाकात के लिए सीएम मोहन यादव फिर जाएंगे दिल्ली, मंत्री मंडल विस्तार पर मंथन