भोपाल। अयोध्या में आने वाले नए साल यानी 2024 में जनवरी महीने में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने वाला है। जिसे लेकर जमकर तैयारियां की जा रही हैं। इसे लेकर रेलवे भी अपनी तरफ से तैयारियां कर रहा है। भक्त रामलला के दर्शन करने आसानी से अयोध्या पहुंच सकें इसके लिए अब देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।
भोपाल से इस दिन चलेगी ट्रेन
पूरे देश में चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक चलेंगी। राजधानी भोपाल से अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए ट्रेन 5 फरवरी को रवाना होगी।
संबंधित खबर:Ayodhya Ram Mandir: एक बार जलाने पर डेढ़ साल तक श्रीराम मंदिर को महकाएगी 108 फीट लंबी अगरबत्ती
इतने भक्त कर सकेंगे सफर
ये (Bhopal to Ayodhya Train) ट्रेन 5 फरवरी को भोपाल से रात 10:25 बजे पर प्रस्थान करेगी और 6 फरवरी शाम 5:10 पहुंचेगी। इसके अलावा इस ट्रेन की अयोध्या से भोपाल वापसी 8 फरवरी को रात 10:35 बजे होगी। ये ट्रेन 9 फरवरी को सुबह 3:20 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसमें करीब 1584 श्रध्दालु सफर कर सकेंगे।
ये रहेगा ट्रेन का रूट
भोपाल से निकलने के बाद ये ट्रेन बीना, झांसी, ग्वालियर, वाया भिंड होती हुई इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और फिर अयोध्या पहुंचेगी। इस ट्रेन को अयोध्या पहुंचने में 18 घंटे 45 मिनट लगेंगे।
अन्य जिलों से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेन
भोपाल से चलने वाली ये ट्रेन (Bhopal to Ayodhya Train) 22 कोच की ये ट्रेन पूरी तरह स्लीपर कोच वाली होगी। यानी इसमें एक कोच में 72 बर्थ होंगी। माना जा रहा है कि अगले चरण में रीवा, उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन (Bhopal to Ayodhya Train) चलाई जाएंगी।
स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मिली मंजूरी
पीएमओ के निर्देश पर रेल मंडल से इस ट्रेन को चलाने के लिए एक प्रस्ताव पश्चिम-मध्य रेल जोन के मुख्यालय को भेजा गया था। जबलपुर मुख्यालय से इस ट्रेन को चलाने के लिए मंजूरी मिल गई है। भोपाल रेल मंडल के डीसीएम ने स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें:
केंद्र सरकार पर 6 माह में 4% बढ़ा कर्ज, जानें IMF ने क्यों दी चेतावनी?