India Alliance Protest: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों के सदन से निष्कासन के खिलाफ विपक्ष आज देशभर में प्रदर्शन कर रहा है।
कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं।
सांसदों के निलंबन को लेकर देशभर में प्रदर्शन, युवाओं ने संसद में फैलाया धुआं | Delhi News
.#delhi #congress #protest #BREAKING pic.twitter.com/XkH6LBFy6S— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 22, 2023
क्या कहा राहुल गांधी ने
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि संसद के हालिया शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया।
उन्होंने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर आयोजित विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन(India Alliance Protest) में यह भी कहा कि लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है। उन्होंने कहा कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में दो युवकों का कूदना सुरक्षा में चूक जरूर है, लेकिन इसका कारण बेरोजगारी है।
संबंधित खबर :
Parliament Winter Session 2021: संसद के बाहर 12 सांसदों के निलंबन पर विरोध प्रदर्शन जारी
राहुल गांधी का कहना था, ‘‘निलंबित सांसद सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि वे हिंदुस्तान की जनता की आवाज हैं। आपने (सरकार) सिर्फ 150 सांसदों का अपमान नहीं किया है, बल्कि 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया है।
जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे ये सांसद
एनडी गुप्ता, संदीप पाठक, संत बलबीर सीसेवाल और संजीव अरोड़ा सहित आम आदमी पार्टी के सांसद आज I.N.D.I.A ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। कुल 146 सांसद – लोकसभा से 100 और राज्यसभा से 46 – वर्तमान में दोनों सदनों में हंगामा करने और कार्यवाही में बाधा डालने के लिए निलंबित(India Alliance Protest) हैं।
जबकि वे संसद सुरक्षा उल्लंघन के बारे में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे।
हमारा लोकतंत्र खतरे में है: थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि दुनिया में लोकतंत्र के इतिहास में किसी भी देश में 146 सांसदों को कभी निलंबित(India Alliance Protest) नहीं किया गया है। लोगों को पता होना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है।
इसलिए हम ये विरोध कर रहे हैं लोगों को यह बताने के लिए कि जो कुछ भी हो रहा है वह देश के भविष्य के लिए गलत है।इसका एक ही समाधान है, लोगों को इस सरकार को बदलना चाहिए और INDIA अलायंस को सत्ता में लाना चाहिए।
संबंधित खबर :
Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामला, 6 आरोपियों का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट
क्या है मामला?
शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों के 146 सांसदों को अमर्यादित व्यवहार के लिए निलंबित(India Alliance Protest) कर दिया गया था। इनमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 विपक्षी सांसद शामिल थे। दरअसल, विपक्ष संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में चर्चा और गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा था।
ये भी पढ़ें:
IND vs SA: फैमिली इमरजेंसी के कारण कोहली वापस लौटे भारत, गायकवाड़ भी टेस्ट सीरीज से बाहर
Congress Protest In Bhopal: 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस का जगह-जगह धरना-प्रदर्शन