भोपाल। MP News: प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद अब धीरे-धीरे विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे। इनकी निगरानी के लिए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा उज्जैन में बैठक ली गई।
विकासकार्यों की निगरानी के लिए हर संभाग स्तर पर एसीएस अफसरों (IPS Officer) की नियुक्तियां की गई हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। मोहन सुलेमान को भोपाल संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट।
इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी
-एसीएस मोहम्मद सुलेमान को भोपाल संभाग
-एसीएस विनोद कुमार को जबलपुर संभाग
-एसीएस जेएन कंसोटिया को रीवा संभाग
-एसीएस राजेश राजौरा को उज्जैन संभाग
-एसीएस एसएन मिश्रा को सागर संभाग
-एसीएस मलय श्रीवास्तव को इंदौर संभाग
-एसीएस अजीत केसरी को नर्मदापुरम संभाग
-एसीएस अशोक वर्णवाल को शहडोल संभाग
-एसीएस मनु श्रीवास्तव को चंबल संभाग
-एसीएस केसी गुप्ता को ग्वालियर संभाग
प्रदेश के दस संभाग के लिए दस अधिकारियों की तैनाती की गई है। ये सभी अधिकारी संभागीय बैठक की न सिर्फ तैयारी करेंगे बल्कि बैठक के बाद बैठक में दिए गए सीएम के निर्देशों की मॉनिटरिंग भी करेंगे।(MP News)
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: 24 घंटों में MP के 10 जिलों में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
Indore News: नगर निगम ने मुंबई बाजार से हटाया अतिक्रमण, दो ट्रक से अधिक सामान जब्त
MP News: 8 IAS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग, सहायक कलेक्टर से बने SDM
MP News: एमपी विधानसभा में किस विधायक ने किया वेतन, भत्ते और पेंशन न लेने का ऐलान?
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे की ASI रिपोर्ट पर सुनवाई टली,जनवरी में इस तारीख को होगी सुनवाई