भुवनेश्वर। Odisha News: ओडिशा के परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने गुरुवार को कहा कि राजमार्गों पर ट्रकों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राज्य सरकार ने रात में यात्रा करने वाले भारी वाहनों के चालकों को मुफ्त चाय देने की व्यवस्था करने का फैसला किया है।
अधिकतर दुर्घटनाएं नेशनल हाईवे पर तड़के होती हैं, क्योंकि ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के चालकों को झपकी आ जाती है। (Odisha News)
होटलों और ढाबों पर मिलेगी चाय
साहू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इसलिए राज्य सरकार ने उन्हें तरोताजा रहने के लिए मुफ्त में चाय उपलब्ध कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) को राजमार्गों पर सड़क किनारे होटलों और ढाबों की पहचान करने के लिए कहा गया है।(Odisha News)
संबंधित खबर: Visa-Free Entry: मलेशिया में भारतीय पर्यटकों को 30 दिनों के लिए मिलेगी मुफ्त एंट्री, जानें ये खबर
जहां वाहन चालकों को रात में नींद की झपकी से बचाने के लिए मुफ्त चाय की पेशकश की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे वहां आराम भी कर सकते हैं। इसके भी प्रबंध किए जाएंगे।
परिवहन मंत्री ले लिया फैसला
परिवहन मंत्री टुकुनी साहू ने कहा है कि सड़क दुर्घटना के चिन्ता का कारण बन गई है। दुर्घटना को रोकने के लिए हमने रोड सेफ्टी बैठक किया। प्रत्येक जीवन मेरे लिए मुल्यवान है। ऐसे में हमने इस तरह का कदम उठाया है।(Odisha News)
हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास में हर किसी से हमें सहयोग मिलेगा। गौरतलब है कि ओडिशा में सड़क दुर्घटना में प्रति दिन लगभग 15 लोगों की जान जा रही है। पिछले वर्ष की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है। पिछले वर्ष राज्य में हुई सड़क दुर्घटना में 5467 लोगों की मौत हुई थी।(Odisha News)
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: 24 घंटों में MP के 10 जिलों में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
Indore News: नगर निगम ने मुंबई बाजार से हटाया अतिक्रमण, दो ट्रक से अधिक सामान जब्त
MP News: 8 IAS अफसरों को मिली नई पोस्टिंग, सहायक कलेक्टर से बने SDM
MP News: एमपी विधानसभा में किस विधायक ने किया वेतन, भत्ते और पेंशन न लेने का ऐलान?
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे की ASI रिपोर्ट पर सुनवाई टली,जनवरी में इस तारीख को होगी सुनवाई