Vaccine For Smokers: 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी टीबी(TB) की बीमारी से बचाने के लिए टीका(Vaccine) लगाया जाएगा। इसमें अभी गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों के अलावा धूम्रपान करने वालों को शामिल किया जा रहा है। भारत सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट(Pilot Project) के लिए मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) को भी चुना है।
संबंधित खबर :
धूम्रपान वालों की पहचान के लिए होगा सर्वे
मध्य प्रदेश के 26 जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका(Vaccine For Smokers) की एक डोज लगाई जाएगी। अभी इन जिलों का चयन होना है। टीकाकरण शुरू करने की तारीख भारत सरकार द्वारा निर्धारित की जाएगी।
संबंधित खबर :
Mp Vaccination: प्रदेश में टीकाकरण महाअभियान जारी, 15.79 लाख से अधिक लोगों को दी गई खुराकें
बता दें कि अभी सिर्फ बच्चों को ही टीबी से बचाव के लिए बीसीजी का टीका लगाया जाता है। धूम्रपान करने वालों की पहचान के लिए सर्वे कराया जाएगा।
15 राज्यों में चलेगा प्रोजेक्ट
राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने बताया कि केंद्र ने पहले मात्र मध्य प्रदेश को ही पायलट प्रोजेक्ट(Vaccine For Smokers) के लिए चुना था, पर अब लगभग 15 राज्य शामिल हो चुके हैं।
तैयारी करने में ही बहुत समय लग जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बताने के लिए एक कार्यशाला भी हो चुकी है। डा. शुक्ला ने बताया कि दाहिने हाथ में 0.1 मिली टीका लगाया जाएगा।
टीका(Vaccine) उन्हें लगेगा जिनकी प्रतिरोधक क्षमता किन्हीं कारण से कम हो जाती है। बीमारी से लड़ने की क्षमता कम(Vaccine For Smokers) होने पर सबसे पहले टीबी(TB) जकड़ती है।
एड्स से पीड़ित रोगियों को भी सबसे पहले टीबी होती है, कारण उनकी भी प्रतिरोधक क्षमता बीमारी के चलते कम हो जाती है।
ये भी पढ़ें:
Astronomical Event: आज होती है साल की सबसे लम्बी रात और सबसे छोटा दिन, जाने इसके पीछे का विज्ञान
CG News: नक्सलियों ने किया 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान, यातायात ठप