Bhopal News: FMRAI के आह्वान पर मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स की एक दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल अखिल भारतीय हड़ताल पर हैं।
मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का निर्णय लिया है।
FMRAI की 15 और 16 जुलाई 2023 को कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में 30 नवम्बर 2023 को हड़ताल पर बैठने का तय किया गया था।
MPMSRU ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर रहें हैं।
जिसकी जानकारी आज भोपाल में मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन MPMSRU द्वारा दी गई है।
संबंधित ख़बरें
MP News: ग्रामीणों ने शुरू किया जल सत्याग्रह, कहा- रोड़ नहीं तो वोट नहीं, जानें पूरी खबर
क्या हैं 8 सूत्रीय मांगें
मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स ने केंद्र सरकार से पांच और नियोक्ताओं से तीन मांगे की हैं।
केंद्र सरकार से 05 मांगे
सेल्स प्रोमोशन एम्प्लॉयज (सेवा की शर्ते) एक्ट, 1976 को बहाल रखने
सेल्स प्रमोशन एम्पलाइज के काम की वैधानिक नियमावली लागू करने
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के सरकारी अस्पताल एवं सस्थानों में काम करने के कानूनी अधिकार की रक्षा करने
दवा एवं स्वास्थ्य उपकरणों का दाम कम करने, दवा एवं जीएसटी समाप्त करने
डाटा प्राइवेसी की रक्षा करने
नियोक्ताओं से 03 मांगे
सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉयज का सेल्स के आधार उत्पीड़न और छटनी बंद करने
ट्रैकिंग एवं निगरानी के जरिये निजता के अधिकार का हनन बंद करने
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के कार्य क्षेत्र (Work Place) में प्रवेश एवं काम के कानूनी अधिकार को सुनिश्चित करने
इन 08 सूत्रीय मांगो को लेकर देशभर के मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स हड़ताल में रहेंगे।
20 दिसम्बर 2023 (बुधवार) को पूरे दिन का हड़ताल (Full Day Strike)रहेगा ।
ये भी पढ़ें:
MP News: जिन गोल पत्थरों को बरसों से कुल देवता मानकर की पूजा, वो डायनासोर के अंडे निकले!
Sukma News: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5-6 नक्सलियों को गोली लगने की जानकारी
MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया, IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार
MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे