नई दिल्ली। Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है। बीते दिन लोकसभा में सुरक्षा चूक के मामले में लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसके अनुसार निलंबित सांसदों के चैम्बर,लॉबी और गैलरी में प्रवेश नहीं मिलेगा। आपको बता दें विपक्षी सांसदों के निलंबन की कड़ी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया था। इससे इस सत्र में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है।
शीतकालीन सत्र का 13वां दिन
आपको बता दें संसद के शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है। ऐसा माना जा रहा है कि आज भी संसद सुरक्षा चूक (Parliament Security Breach) मामले में हंगामे के आसार हैं। इस दौरान सांसदों के निलंबन पर विपक्ष भी हंगामा कर सकता है।
लोकसभा सचिवालय का सर्कुलर जारी
संसद में सुरक्षा चूक मामले में 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद निलंबित सांसदों को चैंबर, लॉबी और गैलरी में एंट्री नहीं देने संबंधी सर्कुलर लोकसभा सचिवालय ने जारी कर दिया है।
आपको बता दें विपक्ष 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ पर गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहा है। हंगामे के कारण 19 दिसंबर तक विपक्ष के 141 सांसद सस्पेंड हो चुके हैं।
इनमें 107 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं। इसी मामले में मंगलवार देर रात लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें निलंबित सांसदों के पार्लियामेंट चैंबर, लॉबी और गैलरी में एंट्री बैन कर दी गई है।