भोपाल। MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव सोमवार देर रात हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होने सबसे पहले बच्चा रोग विभाग की SNCU (सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट) का जायजा लिया।
इसी दौरान महिला सीएम के बात करते हुए रोने लगी। जब सीएम उससे कारण पूछा तो, महिला ने जबाव देते हुए कहा कि उसके बेटे को सीवियर न्यूमोनिया है, जो कार्तिक हॉस्पिटल में भर्ती है। आप मेरे बेटे का अच्छा इलाज करा दीजिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री जी ने मरीजों व उनके परिजनों से व्यवस्थाओं और सुविधाओं के संबंध में चर्चा की एवं डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/xJljRFCnXd
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 18, 2023
सीएम महिला की बात सुनीते की संज्ञान लिया और अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया से बच्चे की बीमारी और इलाज के संबंध में जानकारी ली। इसीके साथ उन्होने बच्चे का इलाज करने के लिए निर्देश दिए है।
CM ने मरीजों से बात कर लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल की अलग-अलग बिल्डिंग के कॉरिडोर के पास मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा की और फीडबैक लिया। इसके बाद उन्होंने बच्चा रोग विभाग की पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) और सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (SNCU) में भर्ती एक हृदय रोगी और एक ब्रेन डिसीज से पीड़ित मरीज के परिजनों से बात की। दोनों मरीजों के परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से इलाज के लिए मदद मांगी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने जरूरी मदद करने का भरोसा दिया।
ये भी पढ़ें:
MP News: मप्र मंत्रिमंडल के नामों पर सस्पेंस बरकरार, दिल्ली में कल फिर होगी बैठक
Delhi News: कांग्रेस के डोनेट फॉर देश अभियान का डोमने बीजेपी ने खरीदा, सर्च पर खुल रहा BJP का पेज