रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में कल मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम 7 बजे शपथ समारोह आयोजित होगा। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।
बता दे कि सीएम विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शार्म रविवार को दिल्ली के गए थे। यहां उन्होने केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुलाकत की और मंत्रिमंडल के नए चेहरों को लेकर चर्चा की। सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली से वापस लौटने आए।
कैबिनेट में 10 मंत्री होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें है, जिसके चलते मंत्रिमंडल में सीएम के साथ कुल 13 मंत्री बन सकते हैं। लेकिन इस बाद सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए है। ऐसे में अब 10 नए मंत्री ही बनाए जाएंगे।
पुराने चेहरों में ये नाम सबसे आगे
साय कैबिनेट में ओबीसी से धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर, सामान्य वर्ग से अमर अग्रवाल और बृजमोहन अग्रवाल, अनुसूचित जनजाति से केदार कश्यप और विक्रम उसेंडी, अनुसूचित जाति से दयालदास बघेल और जैन समुदाय से राजेश मूणत का नाम सबसे आगे हैं। इनमें से धरमलाल कौशिक को छोड़ दें तो, सभी नेता पहले भी मंत्री रह चुके हैं।
नए चेहरों में ये नाम सबसे आगे
साय मंत्रिमंडल के नए चेहरों में पिछड़ा वर्ग से ओपी चौधरी और गजेंद्र यादव, एससी वर्ग से डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का नाम सबसे आगे है।
महिलाओं में ये नाम आगे
कैबिनेट के लिए महिला नेताओं में पूर्व सांसद गोमती साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और पूर्व मंत्री लता उसेंडी के अलावा पहली बार विधायक बनी भावना बोहरा का भी सबसे आगे है।
ये भी पढें:
MP News: 87 करोड़ के गेहूं घोटाले मामले में कोर्ट ने बीजेपी नेता समेत 11 आरोपियों को सुनाई सजा
CG News: किसानों को नहीं मिलेगी ‘न्याय योजना’ की चौथी किस्त, बीजेपी ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार