रायपुर। Rajasthan New Cabinet: राजस्थान में जल्द ही कैबिनेट विस्तार हो जाएगा। रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली के दौरे पर रहे। जहां उन्होने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
कायस लगाए जा रहे हैं कि नाड्डा और शाह के साथ सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे और एक-दो दिन में सभी मंत्री शपथ ले सकते हैं।
इधर, सूत्रों से खबर मिली है कि बीजेपी के पहले कैबिनेट विस्तर में 27 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसी के साथ कुछ मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। राजस्थान विधानसभा में कुल 30 मंत्री नियुक्त किए जाते हैं।
12 से 16 विधायक बन सकते है कैबिनेट मंत्री
बीजेपी कैबिनेट विस्तार में नामों को लेकर चौंका सकती है। कायस लगाए जा रहे कि पार्टी युवा और अनुभावी चहरों को आगे ला सकते है। जिसके चनते 12 से 16 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और बाकी कुछ को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है।
पहले कैबिनेट विस्तर ये विधायक ले सकते हैं शपथ
1. भैराराम सियोल
2. संजय शर्मा
3. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
4. बाबा बालक नाथ
5. प्रताप सिंह सिंघवी
6. हीरालाल नागर
7. हेमंत मीणा
8. हंसराज पटेल
9. जेठानंद व्यास
10. अजय सिंह किलक
11. फूलसिंह मीणा
12. शैलेश सिंह
13. जोगेश्वर गर्ग
14. महंत प्रतापपुरी
15. सिद्धि कुमारी
16. दीप्ति किरण माहेश्वरी
17. पुष्पेंद्र सिंह राणावत
18. कैलाश वर्मा
19. श्रीचंद कृपलानी
20. झाबर सिंह खर्रा
21. जवाहर सिंह बेडम
22. मंजू बाघमार
23. सुमित गोदारा
24. ताराचंद जैन
25. जितेंद्र गोठवाल खंडार
26. शत्रुघ्न गौतम
115 सीटों पर काबिज है बीजेपी
राजस्थान विधानसभा सभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की। बीजेपी ने प्रदेश की कुल 115 सीटे जीती, वहीं सत्ताधारी कांग्रेस महज 69 सीटों पर सिमट कर रह गई थी। इसके अलाव 13 सीटों पर निर्दलीय और दो सीटों पर बीएसपी को कामयाबी मिली थी।
ये भी पढ़ें:
Surguja News: दिल्ली में 10 से अधिक पहाड़ी कोरवा युवक बने बंधक, वीडियो जारी कर मांगी मदद
CG News: खुले में मीट बेचने पर होगी कार्रवाई, 18-19 तारीक को मांस-मटन बिक्री पर लगाया बेन
MP News: साइबर फ्रॉड का नया तरीका, फ्लाइट का फर्जी ई-टिकट बेच रहे हैं ठग, इंदौर में पकड़ाए दो लोग
CG News: कोरबा में अव्यवस्थाओं के बीच फंसा किसान, कई सालों से कर रहे नए धान केंद्र की मांग