इंदौर। MP News: जिले में साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है। एयरपोर्ट पर धार के रहने वाले दो यात्री फर्जी टिकट से इंदौर से जम्मू जा रहे थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
दोनों यात्रियों एक फर्जी टिकट बनाकर इंदौर एयरपोर्ट के गेट नम्बर एक से अंदर दाखिल हुए। दोनों ने गेट पर मौजूद सीआरपीएफ के जवानों को ई-टिकट दिखाया। लेकिन काउंटर पर टिकट की जांच होने के बाद उन्होने बाहर भोज दिया गया है।
मामले को संदिध देखते हुए तुरंत एयरपोर्ट प्रबंधन को सुचना दी गई। जहाँ एयरपोर्ट से बहार आने से पहले सीआरपीएफ जवानों ने उन्हें हिरासत मे ले लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
15 दिसम्बर की बताई जा रही घटना
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना 15 दिसम्बर की सुबह की बताई जा रही है। जब इंदौर से जम्मू जाने वाली फ्लाइट का ई-टिकट लेकर धार के रहने वाले अभिषेक कनेरिया और उसके एक अन्य साथी जम्मू जा रहा था।
दोनों के पास एयरपोर्ट पर फर्जी टिकट थी उन्होंने पहले गेट नम्बर-1 से एंट्री की और गेट पर मोजूद सीआरपीएफ जवानों को मोबाइल में ई-टिकट दिखाया। दोनों आसानी से दाखिल हो गए, जिसके बाद यहां से वे एयरपोर्ट परिसर में दाखिल हुए। जहां उनका टिकट फर्जी पाए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के पास था फर्जी टिकट
पुलिस ने बताया कि अभिषेक कनेरिया निवासी धार अपने साथियों के साथ इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E959 STD से सुबह 9.05 बजे जम्मू जा रहा था। लेकिन दोनों के पास फर्जी टिकट थी। पुलिस अब आरोपियों से यह जानकारी जुटा रही है कि उन्होंने यह टिकट क्यों बनाई थी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने किया रिहा
दोनो आरोपियो से जब पुलिस ने पूछताछ की तो, उन्होने बताया कि जम्मू जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक की थी। लेकिन वो टिकट फर्जी है या गलत है यह पता नहीं था। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों यात्रियों को छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें:
CG News: कोरबा में अव्यवस्थाओं के बीच फंसा किसान, कई सालों से कर रहे नए धान केंद्र की मांग
MP News: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए दो चीते ‘अग्नि’ और ‘वायु’, पर्यटक भी कर सकेंगे दीदार
CG News: दुर्ग के भिलाई में डायरिया से मचा हड़कंप, 34 मरीज आए सामने
MP News: जीतू पटवारी 19 दिसंबर को संभालेंगे PCC चीफ का पदभार, महाकाल के दर्शन कर पहुंचेंगे भोपाल