CG News: कोरबा जिले में इस साल भी अव्यवस्थाओं के बीच किसानों को धान बेचना पड़ रहा है। गांव से कई किलोमीटर दूर स्थित उपार्जन केन्द्र जाना पड़ रहा है। किसानों की संख्या अधिक होने की वजह से उपार्जन समिति का भार भी बड़ गया है।
दरअसल कई उपार्जन केन्द्रों में किसानों की संख्या अधिक होने की वजह से नए केंद्र की सालो से मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई पहल नही की गई। जिससे किसानों के साथ-साथ समिति संचालकों की मुश्किलें भी बड़ गई हैं।
किसानों की बढ़ रही तकलीफ
मामला बरपाली सहकारी समिति के उपार्जन केंद्र का है। इस केंद्र के कर्मचारी और यहां पंजीकृत किसान सालों से परेशान हो रहे हैं। दरअसल बरपाली उपार्जन केंद्र में पंजीकृत किसानों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। लिहाजा धान में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
करीब 20 किलोमीटर दूर से किसान यहां धान बेचने आते हैं। ऐसे में किसानों की सहूलियत के लिए इस उपार्जन केंद्र से अलग एक और नए केंद्र की मांग की जा रही थी। लेकिन इस साल भी इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में किसानों की तकलीफ और बढ़ गई है।
किसानों की लगी हुई है भीड़
पिछले विपणन वर्ष में इस केंद्र में पंजीकृत किसानों की संख्या 1384 थी। करीब 60 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इस साल किसानों की संख्या बढ़कर 1492 हो गई है।
वहीं धान खरीदी का लक्ष्य बढ़कर करीब 80 हजार क्विंटल हो गया है। समिति में सीमित कर्मचारी केंद्र में जगह की कमी के कारण किसानों की भीड़ लगी हुई है।
इस मामले को लेकर समिति द्वारा भी उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। मगर अब तक कोई पहल नहीं की गई। जिम्मेदार अफसरों की अनदेखी को लेकर किसान आक्रोश में है।
ये भी पढ़ें:
Dhirendra Shastri: आज दिल्ली में कथा करेगें बागेश्वर सरकार, इस इलाके में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
Kharmas 2023: खरमास आज से शुरू, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक, जानें राशियों का हाल
MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम