Indore News: पुलिस कॉन्स्टेबल बनवाने और रेलवे में टीसी की नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक से 16 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड तक दे दिया साथ ही 2 महीने की ट्रेनिंग भी करवा दी.
मामले में शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है.बेटमा थाना पुलिस के अनुसार फरियादी अनिल पिता प्रेम सिंह परमार उम्र 22 साल है. आरोपी सुमन पिता राघव प्रसाद कुशवाहा उम्र-34 साल निवासी आलोक नगर कनाडिया रोड और अभिजीत साहू निवासी इंदौर(Indore News) हैं.
आरोपियों ने युवक के साथ पुलिस कांस्टेबल और रेलवे में टीसी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर कुल 15,97,902 रुपए की ठगी कर धोखाधडी की.
फरियादी अनिल का फर्जी नियुक्ति पत्र व फर्जी ट्रेनी आइडेंटिटी कार्ड बनाकर दो महीने तक आरोपियों ने ट्रेनिंग भी करवाई. बाद में जब नौकरी नहीं लगी तो फरियादी ने आरोपियों को फोन किया. आरोपियों के फोन बंद आए.
मामला क्या है
इंदौर(Indore News) की बेटमा थाना पुलिस के अनुसार अनिल पिता प्रेम सिंह परमार (उम्र 22 साल) को नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी की. आरोपी महिला सुमन पिता राघव प्रसाद कुशवाहा 34 साल निवासी आलोक नगर कनाडिया रोड इंदौर और उसका साथी अभिजीत साहू निवासी इंदौर हैं.
युवती ने बेरोजगार युवक को फंसाया
फरियादी अनिल की आरोपी सुमन से उसके एक दोस्त ने मुलाकात करवाई थी. आरोपी सुमन ने खुद को प्रॉपर्टी ब्रोकर बताया था. बड़े लोगों से जान-पहचान का हवाला देते हुए सुमन ने सरकारी नौकरी लगवाने की बात भी अनिल से कही. अनिल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इस पर वो उसके झांसे में आ गया.
पहले पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती करवाने की बात हुई. लेकिन नौकरी पसंद नहीं आई तो अनिल ने रेलवे में टीसी बनाने के लिए कहा. इस पर सुमन ने जनवरी महीने में 16 लाख रुपए में सौदा तय किया. इस बीच सुमन ने एक बार अनिल को अपने इंदौर(Indore News) स्थित घर भी बुलाया था. बाद में उसने अपने साथी अभिजित साहू से मिलने के लिए अनिल को कहा.
इस दौरान ट्रेनिंग के दौरान रुकने-ठहरने का पूरा खर्च अनिल से ही करवाया.ट्रेनिंग खत्म होने के बाद अनिल को वापस जाने के लिए कहा और बताया कि जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड दूसरा मिलेगा.
फिर अनिल को दिल्ली भेजा और वहां से फर्जी जॉइनिंग लेटर दिया.इसके बाद वापस अनिल आसनसोल गया और वहां दो महीने रहा.अनिल ने जब सैलरी के लिए दबाव बनाया तो युवती सुमन और वहां का आरोपियों का साथी राहुल आनाकानी करने लगा.
बाद में कहा कि अभिजित को ढूंढने में मेरी मदद करो. पता चला कि अभिजित रूम खाली कर इंदौर(Indore News) से जा चुका है और उसका फोन भी बंद है. जब अनिल को लग गया कि अब सुमन रुपए नहीं लौटाने वाली तो उसने बेटमा पुलिस थाने में शिकायत की. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी युवती सुमन को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 IED किए बरामद
BPSC 69th Exam Schedule: BPSC की 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर