India Weather Update: देशभर में जहां पर ठिठुरन वाली सर्दी की शुरूआत हो गई है वहीं पर राज्य में ठंड का तापमान बढ़ने लगा है। इसे लेकर ही भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर पड़ने की आशंका जाहिर की है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। देश के अधिकतर राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।
जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी
आपको मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार को बर्फबारी हुई। यहां तापमान -2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर में तापमान -1.3 डिग्री रहा। IMD ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में दो दिन और बारिश और बर्फबारी की हो सकती है।
क्रिसमस में होगी बारिश
यहां पर मौसम विभाग ने तापमान का असर मध्यप्रदेश में दिखने की बात की है इतना ही नहीं यहां क्रिसमस से पहले बादल छाए रहेंगे। 23-24 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद ज्यादातर शहरों में पारा 12 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। 26-27 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी पड़ने की उम्मीद है। माउंट आबू में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दो दिन पहले यहां जीरो डिग्री तापमान था।
यूपी में पारा आया नीचे
यूपी के कुछ शहरों में शनिवार को तापमान 5 डिग्री तक और उससे नीचे गिर गया। बरेली में तापमान 4.6°C रिकॉर्ड हुआ। अयोध्या में 5.5°C तापमान रहा। मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में अगले 7 दिनों में तापमान 1°C तक जा सकता है।
ये भी पढ़ें
CG Weather Update: CG में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
BPSC 69th Exam Schedule: BPSC की 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर
India Weather Update, Weather Report, IMD Alert, Delhi Weather