Congress Crowd Funding Campaign: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस जहां पर फिर से जोड़ने का प्रयास कर रही है वहीं पर पार्टी अब जल्द ही 18 दिसंबर से एक नए कैंपेन की शुरूआत करने वाली है जिसका नाम डोनेट फॉर देश है और इसके जरिए पार्टी क्राउड फंडिंग मुहिम की शुरुआत करेगी।
कांग्रेस सांसद ने दी जानकारी
आपको बताते चलें, इसे लेकर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने आज शनिवार को अपने इस कैंपेन की जानकारी शेयर की है जिसमें क्राउड फंडिंग मुहिम लॉन्च करने की बात कही है। आगे कहा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउडफंडिंग अभियान, ‘डोनेट फॉर देश’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज कोष से प्रेरित है और इसका उद्देश्य एक श्रेष्ठ भारत बनाने में हमारी पार्टी को सशक्त बनाना है।
#WATCH | Delhi: Congress MP KC Venugopal says, "The Indian National Congress is proud to announce the launch of its online crowdfunding campaign, 'Donate for Desh'. This initiative is inspired by Mahatma Gandhi's historic Tilak Swaraj Fund' in 1920-21 and aims to empower our… pic.twitter.com/aHaccPabvf
— ANI (@ANI) December 16, 2023
18 दिसंबर को होगी मुहिम की शुरूआत
आपको बताते चलें, कांग्रेस द्वारा इस अभियान की शुरूआत आधिकारिक तौर पर 18 दिसंबर को दिल्ली में होगी। इसे लेकर वेणुगोपाल ने आगे कहा- हम अपने राज्य-स्तरीय पदाधिकारियों, हमारे निर्वाचित प्रतिनिधियों, डीसीसी अध्यक्षों, पीसीसी अध्यक्षों और AICC पदाधिकारियों में से प्रत्येक को कम से कम 1,380 रुपये का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
ये भी पढ़ें
MP News: आज उज्जैन आएंगे CM डॉ. मोहन यादव, स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजा शहर
Gwalior News: VC की मदद के लिए जज की कार छीनने वाले मामले में CM यादव, शिवराज एक्टिव
Ayodhya Mosque Foundation: अयोध्या में बनेगी देश की सबसे बड़ी मस्जिद, रमजान से पहले रखेगें नींव
MP News: राघवेंद्र सिंह CM के प्रमुख सचिव नियुक्त, IAS मनीष रस्तोगी मुख्यमंत्री सचिवालय से विदा
Congress, Crowd Funding Campaign, Congress MP KC Venugopal, Rahul Gandhi