मुंबई। Share Market News वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह ने भी शेयरों में तेजी को बढ़ावा दिया।
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 339.36 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 70,853.56 पर पहुंच गया। निफ्टी 115.45 अंक चढ़कर 21,298.15 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर रहा।
कंपनियों में कैसा रहा उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।
जानिए शेयर बाजार के आंकड़ें
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें
Bharat-NCAP Crash Test: देश की हर कार को मिलेगी सेफ्टी रेटिंग, NCAP की वेबसाइट हुई लाइव
MP News: प्रतापगढ़ पुलिस ने MP के 7 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ मामला किया दर्ज
MP News: भोपाल नगर निगम की कार्रवाई, खुले में मांस बेचने वाले दुकानदारों से वसूले 10 हजार रुपए
Share Market News, Global Market, BSE, Sensex, Nifty