सरगुजा से रोशन सोनी की रिपोर्ट| CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के जलाशयों में इनदिनों मेहमान प्रवासी परिंदों के आने का सिलसिला जारी हो गया है। वहीं सरगुजा संभाग के जलाशयों में प्रवासी पक्षियों का दल ठंड के सीजन में अब ठहरने लगा है।
काफी खूबसूरत होते हैं ये पक्षी
आपको बता दें कि सरगुजा संभाग के कोरिया जिले से लेकर सरगुजा के छोटे-बड़े बांधों और जलाशयों में इनकी चहलकदमी देखी जा रहीं है। दरअसल परिंदे प्रवासी पक्षी रेड क्रेस्टेड पोचार्ड हैं जो अपना डेरा कोरिया के खैरी डैम में बनाएं हुए हैं।
आपको बता दें कि बंसल न्यूज से खास बातचीत में पर्यावरण और पक्षी प्रेमी डॉक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि ये परिंदे प्रवासी पक्षी हैं, जिनका नाम रेड क्रेस्टेड पोचार्ड है जो बत्तख की प्रजाति है। इनकी लंबाई 57 सेमी तक होती है और ये दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं।
जलाशयों में रुकते हैं ये पंछी
ये लंबा सफर तय कर यहां अपने प्रवास पर आकर रुकते हैं और ये भोजन की तलाश में दोपहर के समय बांध के अंदर चहलकदमी करते है।
उन्होंने यह भी बताया कि ये यूरोप से आते हैं जो सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों, कोरिया के खैरी डैम, अंबिकापुर के कुंवरपुर डैम सहित अलग इलाकों के जलाशयों में आकर रुकते हैं।
डॉक्टर हिमांशु गुप्ता ने दी जानकारी
उन्होंने यह भी बताया कि ये ठंड में यूरोप से उड़ान भरकर भारत पहुंचते हैं और ये पूरें ठंड में भारत के अलग-अलग हिस्सों में बिताते हैं साथ ही प्रजनन भी करते हैं। मार्च के समय ये लौटना शुरू कर देते है।
वहीं बंसल न्यूज से खास बातचीत में डॉक्टर हिमांशु गुप्ता ने ये भी बताया कि कई बार कुछ शिकारी इन पक्षियों का शिकार करते हैं, जिससे इनकी संख्या कम हो रहीं है।
शिकार न करने की अपील की
उन्होंने आम लोगों सहित प्रशासन से अपील की है कि इन प्रवासी पक्षियों का शिकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये भारत में आने वाले मेहमान परिंदे है और इनके शिकार पर रोक लगना चाहिए, ताकि ये अपना प्रवास यहां करना बंद न करें।
इसलिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनका शिकार या उन्हें कोई परेशान करता है तो उनको तत्काल रोका जाए, जिससे इनकी संख्या कम न हों।
ये भी पढ़ें:
Healthy Snacks: वजन और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकेंगे ये 4 स्नैक्स, झटपट हो सकते हैं तैयार
MP News: विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए आधिकारियों को निर्देश
Shri Krishna Janmabhoomi Dispute Case: शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे को मिली मंजूरी, जानें खबर