भोपाल। MP Hindi News: एमपी में नए सीएम ने आज अधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि खुले बोरवेल को तुरंत बंद किया जाए। नहीं तो उन पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। अगर इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो संबंधित पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कमिश्नर और कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा भाजपा का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है। इसे पूरा करने में हर विभाग को जुटना है। हर विभाग संकल्प पत्र का अध्ययन करे।
इस दौरान अधिकारियों को संकल्प पत्र सौंपा गया है। संकल्प पत्र पर क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग एक सप्ताह में रोडमेप बनाने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने आगे निर्देश देते हुए कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को उज्जैन के दशहरा मैदान से होगी। सभी कलेक्टर यात्रा से संबंधित समितियों के गठन और अन्य कार्रवाई पूरी कर लें।
मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51 ने समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष और विभिन्न निगम मंडलों के महाप्रबंधकों की बैठक को मंत्रालय में संबोधित किया एवं नवगठित सरकार के संकल्प पत्र के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। pic.twitter.com/dNyraGIM9z
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 14, 2023
खुले बोरवेल पर करें कार्रवाई: सीएम
इसके साथ ही खुले बोरवेल में लगातार बच्चों की गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि खुले बोरवेल मिलें तो सख्त कार्रवाई करें। सीएम ने खुले बोरवेल के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं।
सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा
सीएम ने कहा इस यात्रा में हमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करनी है। इसको लेकर वे शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा करेंगे। उन्होंने कलेक्टरों को यात्रा में होने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की रिपोर्ट समितियों के माध्यम से भेजने को कहा गया है।
उमा भारती ने की सीएम मोहन की तारीफ
उमा भारती ने डॉ. मोहन यादव की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने X पर लिखा, ‘मोहन यादव की कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण निर्णय किए- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउड स्पीकर पर रोक।
उमा ने लिखा, ‘दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं। उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। नए मुख्यमंत्री एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन।’
मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया श्री मोहन यादव जी की कैबिनेट ने कल जो दो महत्वपूर्ण निर्णय किये- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक, दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर…
— Uma Bharti (@umasribharti) December 14, 2023
महीने में तीन घटनाएं आईं
गौरतलब है कि इस महीने करीब तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसमें खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने से उनकी मौत हो गई। हाल की ताजा मामला आलीराजपुर का था। जहां 5 साल मासूम दोस्तों के साथ खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई थी। करीब साढ़े छह: घंटे के रेस्क्यू के बाद उसे निकाला गया था। जिसके बाद अस्पताल में डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
मध्यप्रदेश के नए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 13 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद शाम को ही पहली बैठक लाउड स्पीकर बैन करने के साथ कई बड़े फैसले लिए।
सीएम के आज के कार्यक्रमों की बात करें तो वे सबसे पहले सुबह 11 बजे प्रोटम स्पीकर गोपाल भार्गव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यहां देखें पूरा कार्यक्रम का शेड्यूल।
BJP के सीनियर विधायक @bhargav_gopal गोपाल भार्गव होंगे प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल मंगुभाई पटेल दिलाएंगे शपथ | MP BJP
. #mpbjp #gopalbhargava #speaker #mangubhaipatel #madhyapradesh #mpnews #breakingnews #bjp pic.twitter.com/R3pESsMvj8— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 14, 2023
सीएम डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
सुबह 10:20 बजे विंध्य कोठी निवास पर एडीजी इंटेलिजेंस के साथ ब्रीफिंग होगी।
सुबह 10:30 पर जनसंपर्क आयुक्त के साथ मीटिंग होगी।
सुबह 11 बजे प्रोटम स्पीकर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर 12 बजे जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे।
12.30 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
सीएम मोहन यादव गुरुवार को प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों की बैठक लेंगे। साथ ही सीएम आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था व विकास कार्यों से जुड़े मुद्दों कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्त
आपको बता दें सीएम बनने के बाद पहली बैठक में बुधवार को मोहन यादव ने कई बड़े निर्णय लिए। जिसके बाद आज वे अफसरों के साथ मीटिंग लेने वाले हैं। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। जनता कुछ उम्मीद करती है तो दिखना भी चाहिए।
पहले दिन ही अफसरों के साथ हुई बैठक उन्होंने तेवर दिखाए। आज सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई है। जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर सहित सभी विभागों के ACS,PS, कमिश्नर और अधिकारी मौजूद रहेंगे। सभी विभागों के अधिकारियों से कामकाज की रिपोर्ट लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि आज की बैठक में एक बार फिर नए सीएम मोहन यादव कोई बड़े निर्णय ले सकते हैं।