CG News: पांच साल के बाद सत्ता में बीजेपी के लौटते ही, छत्तीसगढ़ के कई अफसरों की बांछें खिल गई हैं। भूपेश सरकार में पांच साल से निशाने पर रहे अफसरों को अब लगने लगा है कि उनके दिन फिरने वाले हैं।
रमन सिंह सरकार में गुड बुक में शामिल रहने वाले अफसरों ने अपने चहेते नेताओं को दुआ सलाम भेजना शुरु कर दिया है।
गुड बुक में शामिल अफसरों का लगेगा नंबर
इसमें बड़ा पद मुख्य सचिव और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का है। ऐसे में उसके लिए भी रेस शुरू हो गई है। मुख्य सचिव पद के लिए मौजूदा CS अमिताभ जैन के अलावा 1991 बैच की IAS रेणु पिल्ले, 1994 बैच के IAS मनोज पिंगुआ शामिल हैं।
इसी तरह से पुलिस महानिदेशक बनने की रेस में मौजूदा DGP अशोक जुनेजा के अलावा, राजेश मिश्रा और हिमांशु गुप्ता के नाम शामिल हैं। DGP जुनेजा के खिलाफ बीजेपी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी। इसलिए DGP बदलने की पूरी संभावना है।
राजेश टोप्पो, आर संगीता, पी दयानंद, चंद्रकांत वर्मा, अवनीश शरण, गौरव सिंह, आर वेंकट, अभिजीत सिंह, रजत बंसल, कार्तिकेय गोयल और इंद्रजीत चंद्रवाल को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
किसको मिलेगा मौका
फिलहाल गिरधारी नायक जेल डीजी का पद संभाल रहे है। बता दें कि गिरधारी नायक जेल और होमगार्ड के शीर्षस्थ पदों में रह चुके हैं। अपनी सीनियारिटी और लंबे एडमिनिस्ट्रेटि एक्सपीरिएंस की बदौलत गिरधारी नायक पुलिस महानिदेशक के पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
एक साफ छवि वाले अधिकारी और कड़क प्रशासनिक ऑफिसर के तौर पर गिरधारी नायक को जाना जाता है। होम गार्ड में रहते हुए उन्होने अपने विभाग के लिए कई अच्छे काम किए। गिरधारी नायक ने होम गार्ड के नियमों में भी काफी बदलाव भी किया। 1983 बैच के अफसर गिरधारी नायक को लंबा प्रशासनिक अनुभव भी है। छत्तीसगढ़ के तेजतर्रार अफसरों में भी उनका नाम शुमार है।
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल की रेस में नहीं दिख रहे दुर्ग के दिग्गज? जानें वजह
मध्य प्रदेश में सत्ता की तस्वीर साफ, इन्हें मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
MP News: मोहन यादव के जरिए बीजेपी की मालवा-निमाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश
MP News: विधायक दल की मीटिंग में सिर्फ 15 मिनट में पूरी हुई नए सीएम की प्रक्रिया
MP New CM : जानिए कैसे और क्यों दिग्गज नेताओं को पछाड़कर मप्र के मुख्यमंत्री बने मोहन यादव ?