MP News: मध्यप्रदेश चुनाव में भारी बहुमत मिलने के कारण बीजेपी के कई वरिष्ठ विधायक मंत्रिमंडल में जगह पाने के दावेदार हो गए हैं।
तीन से लेकर 9 विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायकों को पार्टी कहां एडजस्ट करे, यह बड़ा संकट बना हुआ है।
इनका नाम है सबसे आगे
ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर भी वरिष्ठ विधायक को जिम्मेदारी दी जा सकती है। विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर वर्तमान अध्यक्ष गिरीश गौतम और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा का नाम सबसे आगे है।
आपको बता दे कि मध्यप्रदेश का गठन होने पर पं.कुंजीलाल दुबे पहले विधानसभा अध्यक्ष बने थे। वे 11 साल तक विधानसभा के अध्यक्ष रहे।
इस तरह सबसे लंबे समय तक विधानसभा अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड उनके नाम है। प्रदेश बनने के बाद से अब तक कुल 18 विधानसभा अध्यक्ष बनाए गए हैं।
ये भी हो सकते हैं अध्यक्ष?
इनके अलावा गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, ओमप्रकाश सखलेच, अर्चना चिटनीस और जगदीश देवड़ा का भी नाम विधानसभा अध्यक्ष बनने की लिस्ट में शामिल है।
हालांकि जब बंसल न्यूज ने जयंत मलैया से बात-चीत की, तब उन्होंने कहा कि मैं भले ही अध्यक्ष बनने की सूची में शामिल हूँ, लेकिन मुझसे ज्यादा अनुभवी गोपाल भार्गव हैं, जो इस पद पर आ सकते हैं।
कौन कितनी बार बन चुका है विधायक:
♦️ गोपाल भार्गव (9वीं बार विधायक)
♦️ जयंत मलैया (8वीं बार विधायक)
♦️ जगदीश देवड़ा (7वीं बार विधायक)
♦️ ओमप्रकाश सखलेच (5वीं बार विधायक)
♦️ अर्चना चिटनीस (चौथी बार विधायक)
Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली पुलिस ने पकड़े गैंग के दो शूटर्स, गोलीबारी की हुई घटना
Bhopal Ijtima 2023: तब्लीगी इज्तिमा का आज दूसरा दिन, मौलाना इलियास ने यकीन पर दिया जोर
Akbaruddin Owaisi: सरकार ने AIMIM विधायक को नियुक्त किया तेलंगाना प्रोटेम स्पीकर, ली शपथ