WBPSC Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग द्वारा क्लर्क के कई पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है।
इक्छुक उम्मीदवार पश्चिम बंगाल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के अंतर्गत पश्चिम लोक सेवा आयोग के विभिन्न विभागों में क्लर्क के पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को 29 दिसंबर से पहले आवेदन करना होगा।
इन विभागों में होगी भर्ती
इस भर्ती के अंतर्गत सचिवालय, निदेशालय, जिला कार्यालय और अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में क्लर्क के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इस बरती में आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर की जानकारी होना जरुरी है।
इसके अलावा अंग्रेजी टाइपिंग में 20 शब्द प्रति मिनट और बंगाली टाइपिंग में 10 शब्द प्रति मिनट टाइप करना आना चाहिए।
आयुसीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल से 40 साल होनी चाहिए । तो वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
आयु सीमा के वेरिफिकेशन के लिए 10वीं की अंकसूची की आवश्यकता होगी। चयनित उम्मीदवारों को 22,700 से 58,500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब होम पेज पर करंट एप्लीकेशन चुनें।
नए पेज पर क्लर्क भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं।
पहली बार आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इसके सभी जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान 30 दिसंबर तक कर सकेंगे. सामान्य वर्ग को 110 रुपये शुल्क देना होगा। तो वहीं SC/ST/दिव्यांग/OBC/EWS वर्ग को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा ।