गुजरात। Vande Bharat Train देश की वंदे भारत ट्रेन को लेकर कई घटनाओं के सामने आने के बाद गुजरात के राजकोट में बीती रात गुरूवार को बड़ी घटना सामने आई थी जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इससे ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए। बताया जा रहा है, ट्रेन अहमदाबाद से राजकोट आ रही थी। उसी दौरान रात 9 बजे घटना हुई है।
झुग्गी के बच्चे फेंकते है ट्रेन पर पत्थर
आपको बताते चलें, इस घटना को लेकर जहां पर जांच शुरू हुई तो इसे लेकर राजकोट रेलवे बोर्ड के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पथराव की यह वारदात राजकोट से 4 किमी दूर बिलेश्वर के पास हुई। जांच के लिए रेलवे पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की हैं। इस इलाके में कई झुग्गियां हैं, जहां रहने वाले बच्चे अक्सर ट्रेनों पर पत्थर फेंकते हैं।
यहां पर जांच के बाद जानकारी मिली कि, जल्द ही सही तथ्य सामने आ जाएंगे।
ट्रेन में सवार थे राज्य गृहमंत्री सांघवी
इस हादसे वाली ट्रेन गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी इसी ट्रेन में सवार थे। वे अहमदाबाद से राजकोट आ रहे थे।यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजकोट के बिलेश्वर के पास ट्रेन पर पथराव हुआ। पथराव से ट्रेन की सी-4 व सी-5 कोच की दो खिड़कियों के कांच टूट गए। पथराव से दोनों बोगियों में भगदड़ के हालात बन गए थे।
ये भी पढ़ें-
MP News: नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की रिपोर्ट जारी, यह शहर बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित
Government Alert on Meftal: सरकार ने ‘मेफ्टाल’ पेनकिलर को लेकर जारी किया सेफ्टी अलर्ट!
RBI Repo Rate: आरबीआई ने जारी किए नए रेपो रेट, क्या होगा आपकी EMI पर असर
K Chandrashekar Rao: तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
Gujarat News, Rajkot News, Vande Bharat train, Home Harsh Sanghvi