New Year Dressing Style: फैशन एवरग्रीन होता है, क्योंकि इसे बार-बार रिपीट किया जाता है, बस फैशन की दुनिया के धुरंधर पुराने स्टाइल को नए तरीके से पेश करते हैं और देखते ही देखते वही साल का ट्रेंड बन जाता है. चलिए देखते हैं साल 2024 को खास बनाने के लिए आप किस तरह के सूट पहन सकते हैं ।
ऑर्गेंजा और टिश्यू फैब्रिक के सूट (New Year Dressing Style)
ऑर्गेंजा और टिश्यू फैब्रिक के सूट इस साल खूब ट्रेंड में रहीं. जान्हवी से लेकर आलिया और करीना तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस इस फैब्रिक की सूटों में जलवा बिखेरती दिखीं.
ग्लिटर आउटफिट्स (New Year Dressing Style)
एथनिक हो या फिर वेस्टर्न इस साल ग्लिटर आउटफिट्स का फैशन लोगों के सिर चढ़कर बोला, क्योंकि पार्टी के हिसाब से ग्लिटर और शाइनी आउटफिट परफेक्ट लुक देते हैं.
फ्लोर लेंथ फ्रॉक कुर्ती (New Year Dressing Style)
फ्लोर लेंथ फ्रॉक कुर्ती कभी पुराना फैशन नहीं लगती हैं और इस साल के एथनिक आउटफिट की बात करें तो अनारकली स्टाइल से लेकर सिंपल फ्लोर लेंथ कुर्ती तक काफी ट्रेंड में रहीं.
प्लाजो को-ऑर्ड सेट (New Year Dressing Style)
प्लाजो को-ऑर्ड सेट ने इस बार महफिल लूट ली, फिर चाहें वो सिंपल ए लाइन कुर्ती से लेकर फ्रॉक कुर्ती के साथ ट्रेडिशनल लुक हो या फिर क्रॉप टॉप के साथ फ्यूजन लुक क्रिएट करना हो, आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक के बीच प्लाजो काफी ट्रेंड में रहे.
पैंट स्टाइल पजामा और सिंपल कुर्ती (New Year Dressing Style)
एथनिक की बात करें तो पैंट स्टाइल पजामा और सिंपल कुर्ती भी इस बार का फैशन ट्रेंड रहीं. खासतौर पर फेस्टिव सीजन में इस स्टाइल के अलग-अलग आउटफिट काफी ट्रेंड में रहे.
कुर्ती को लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर करें (New Year Dressing Style)
इस बार कुर्ती को नया रूप देते हुए उसे सलवार या लैगिंग की बजाय स्कर्ट के साथ ज्यादा पेयर किया गया. चाहें शादी-पार्टी या फिर ऑफिशियल लुक क्रिएट करना हो. कुर्ती को लॉन्ग स्कर्ट के साथ पेयर कर ट्रेडिशनल का एक नया स्टाइल क्रिएट किया गया.
ये भी पढ़ें
CG News: अंतागढ़ में अनोखी पहल, नक्सल इलाके की बेटियों को दी जा रही आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
MP Next CM: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में तय होगा कौन होगा एमपी का सीएम?
Indore, Rojgaar Mela : युवाओं के लिए 13 दिसंबर को आयोजित होगा रोजगार मेला
Cyclone Michuang: चेन्नई से लेकर हर जिले का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, सीएम स्टालिन ने किया दौरा