CG News: किरंदुल-कोत्तावालसा रेलमार्ग (केके) पर अरकू रेलखंड के बोर्रागुहालू और चिमड़ीपल्ली स्टेशनों के बीच पहाड़ से चट्टानों (मलबा) के टूटकर गिरने की घटना में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। घटना शाम साढ़े तीन बजे की है।
उस समय वहां से मालगाड़ी गुजर रही थी। अनंतगिरी घाट क्षेत्र में घुमावदार रेलमार्ग होने से मालगाड़ी का चालक रेलमार्ग पर चट्टानों को देख नहीं पाया और मालगाड़ी टकरा गई।
केके रेल लाइन पर रोक दिया गया है आवागमन
बताया गया कि घटना के पहले किरंदुल से विशाखापत्तनम के लिए निकल चुकी नाइट एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग कोरापुट से रायगढ़ा के रास्ते भेजा गया है। दूसरी ओर विशाखापत्तनम से किरंदुल के लिए जाने वाली नाइट एक्सप्रेस को रद कर दिया। बुधवार को नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर स्पेशल दोनों यात्री गाड़ियां रद रहेंगी।
केके रेल लाइन पर फंसे यात्रियों को स्पेशल बसों से विशाखापट्टनम भेजा गया है । मिट्टी और चट्टान गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है ।
सितंबर में पहाड़ दरकने से बंद था मार्ग
इसी साल 23 सितंबर की रात केके रेलमार्ग के कोरापुट रेलखंड में जरती-मानाबार स्टेशनों के बीच घाटी क्षेत्र में पहाड़ दरकने से रेलमार्ग मलबे में दब गई थी। 16 दिनों बाद मलबा हटाकर मार्ग बहाल किया था।
विदित हो कि इस रेललाइन में ओड़िशा के जैपुर से आंधप्रदेश के कोत्तावालसा के बीच 225 किलोमीटर में रेललाइन अधिकांश क्षेत्र में अनंतगिरी घाटी से होकर गुजरती है। इस खंड में 48 सुरंग रेलपथ हैं।
बारिश के दिनों में यहां पहाड़ों से मलबा गिरने की संभावना बनी रहती है। मार्ग के दोहरीकरण के लिए कई जगहों पर पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाया जा रहा है इससे भी खतरा बढ़ गया है। रेलवे द्वारा इस रेललाइन में पहाड़ों से मलबा गिरने की घटनाओं का अध्ययन कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
CG News: जानें कौन होगा छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री , चर्चाएं तेज
Balaknath Yogi: महंत बालकनाथ होंगे राजस्थान के नए सीएम! वायरल हुआ फर्जी नोटिस
Thank God TV Review: इस दिन टीवी पर आएगी फंतासी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म, जानिए रिव्यू