नई दिल्ली। Balaknath Yogi राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर जहां पर अभी तक नाम फाइनल नहीं हुआ है वहीं पर इस बीच ही एक फर्जी लेटर वायरल हुआ है जिसमें महंत बालकनाथ योगी को राजस्थान का नया सीएम नियुक्त किया गया है। इसमें दो नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
फर्जी नोटिस की सच्चाई
आपको बताते चलें, हाल ही में वायरल हुए नोटिस में दावा किया गया कि राजस्थान प्रदेश में बीजेपी दो उपमुख्यमंत्री बनाने जा रही है, जिनके नाम किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी है. पहली नजर में देखने में यह बिल्कुल भाजपा की आधिकारिक प्रेस रिलीज जैसी लग रहा था।
इसे लेकर वायरल हुए लेटर पर राजस्थान बीजेपी की तरफ से सफाई सामने आई है. पार्टी की तरफ से साफ कर दिया गया कि वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है।
सीएम योदी से जुड़े है बालकनाथ
आपको बताते चलें, महंत बालकनाथ योगी, का संबंध नाथ संप्रदाय से है जिसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आते है। इतना ही नहीं, बालकनाथ राजस्थान में बीजेपी के फायरब्रांड नेता की छवि रखते हैं. उनकी उम्र 39 साल है. वह राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से जीते हैं। हालांकि जिस समय वह राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, तब वह अलवर जिले से सांसद भी थे. अब देखना होगा कि वह सांसदी पास रखते हैं या विधायक बनते हैं लेकिन लगता है कि बीजेपी ने उन्हें खास मकसद से विधानसभा चुनावों में खड़ा किया
ये भी पढ़ें
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में UAPA के तहत FIR दर्ज, पूर्व CM अशोक गहलोत पर लगा ये बड़ा आरोप
Bhopal News: अरेरा कॉलोनी में चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला, BJP कार्यकर्ता की कटी उंगलियां
MP Aaj Ka Mudda: नई दिल्ली से ‘नया’ मैसेज, क्या नए चेहरे को मिलेगी मध्यप्रदेश की कमान?
Lamborghini Revuelto Launch: लॉन्च हुई नई स्पोर्ट्स कार,कीमत जानकार उड़ जाएंगे आपके होश
Balaknath Yogi, Rajasthan News, Rajasthan CM, Fake Notice