BJP Alok Sharma: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बीजेपी नेता आलोक शर्मा समर्थकों के साथ कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता आलोक शर्मा कंट्रोल रूम के सामने विधायक आतिफ अकील के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कांग्रेस विधायक (Congress MLA Atif Akil) और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है।
बीजेपी नेता का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में काम करने पर कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। इसके बाद वे रघुपति राघव राजा राम भजन करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि चुनाव में बीजेपी के लिए काम करने वालो पर कांग्रेस विधायक ने हमले कराए हैं।