इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रमेश मेंदोला की फोटो के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
वायरल फोटो में मेंदोला को सरकार गठिन होने से पहले ही गृह और परिवहन मंत्री बनाए जाने का दावा किया जा रहा है।मेंदोला ने इस संबध में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग ही है।
इंदौर-2 क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मेंदोला की शिकायत के मुताबिक ‘‘उनकी छवि धूमिल करने के लिए’’ इस तस्वीर में उन्हें ऐसी नेमप्लेट थामे दिखाया गया है जिसमें उनके नाम के आगे ‘‘गृह और परिवहन मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार’’ लिखा गया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया,‘‘मुझे मीडिया के जरिये मेंदोला की इस शिकायत के बारे में पता चला है। हम जांच करके पता लगाएंगे कि सोशल मीडिया पर उनकी संबंधित तस्वीर डालने के पीछे किन लोगों का हाथ है।’’
मेंदोला द्वारा फर्जी बताई जा रही तस्वीर ऐसे वक्त सोशल मीडिया(Social Media) पर सामने आई, जब विधानसभा चुनाव के तीन दिसंबर को आए परिणाम में भाजपा के प्रचंड बहुमत से राज्य की सत्ता में बरकरार रहने पर अगले मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया है।
मेंदोला ने दर्ज की थी सबसे बड़ी जीत
इंदौर-2 क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए मेंदोला(Mendola) भी मंत्री पद के दावेदारों में गिने जाते हैं। उन्होंने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में इंदौर-2 क्षेत्र से 1 लाख 7 हजार 047 मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की और इस सीट पर भाजपा का 30 साल पुराना कब्जा बरकरार रखा। यह राज्य की सभी 230 विधानसभा सीट पर किसी उम्मीदवार की जीत का सबसे बड़ा अंतर है।
ये भी पढ़ें:
बस्तर में ‘नोटा’ ने बिगाड़ा प्रत्याशियों का खेल, 5 सीटों पर रहा चौथे स्थान पर
CG Aaj Ka Mudda: एक्शन में ‘बुलडोजर’, कानून-व्यवस्था पर BJP हुई सख्त
राजगढ़ में बोरवेल में गिरी 4 साल की ‘माही’, CM ने लिया संज्ञान