MP New CM Face: मध्यप्रदेश में चुनाव नतीजों के बाद नए सीएम फेस को लेकर एक तरफ चर्चाएं जोरों पर हैं, तो इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं सीएम पद का दावेदार न पहले था, न आज हूं। जो पार्टी कहेगी उसी का पालन करूंगा।’
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "…Neither was I CM contender earlier nor now. I am just a party worker and whatever post or duty the party will give I will fulfil that…." pic.twitter.com/AxjDd7pnD5
— ANI (@ANI) December 5, 2023
ट्वीट में क्या कहा सीएम शिवराज ने
सीएम शिवराज ने ट्वीट पर पोस्ट के माध्यम से कहा है कि मैं अपने आप भाग्यशाली मानता हूं कि नरेंद्र मोदी जी हमारे नेता है। उनके साथ हमें कार्य करने का मौका मिला है। उनके साथ एक गौरवशाली, समृद्धशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मैं एमपी की जनता का आभारी हूं। उनका अभूर्त पूर्व जन समर्थन मिला है।
एक परिवार के सदस्य को नाते हम जनता के लिए कार्य करते रहेंगे। मैं एक कार्यकर्ता के बीच से भारतीय जनता पार्टी के साथ जो भी कार्य देंगी उसे अपनी पूरी कार्यक्षमता के साथ कार्य करता रहूंगा।
केंद्र में दिग्ग्जों से मुलाकात
आपको बता दें रविवार को चुनाव का रिजल्ट आने के बाद कई दिग्गज नेता दिल्ली पहुंचकर दिग्ग्जों से मिले थे। नरसिंहपुर सीट से जीते विधायक और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल सोमवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मिले तो वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी इसी दिन दिल्ली के लिए निकले थे।
ये हो सकते हैं सीएम फेस के दावेदार
अभी तक जो चर्चाएं हैं उसके अनुसार वर्तमान सीएम शिवराज सहित एमपी में नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहृलाद पटेल के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इस लिस्ट में दावेदार हैं।
सीएम के चयन के लिए पर्यवक्षकों की नियुक्ति
आपको बता दें बीते दिन आचार संहिता हट गई है। जिसके बाद सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कार्यों को लेकर दौरे कर सकते हैं। लेकिन नए सीएम के चयन के लिए पहले बीजेपी द्वारा पर्यवक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है।
जो विधायक दल की बैठक लेने के बाद उनके नेता का चयन कर सकते हैं। जिसके बाद एमपी के अगला सीएम तय हो सकता है। हालांकि सूत्रों के अनुसार एमपी सबसे अधिक वोटों से जीतने वाले इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला ने द्वारा कैलाश विजयवर्गीय को सीएम बनाने की मांग की भी खबरें हैं।
Shivraj Singh Chouhan statement, MP New CM Face, News in hindi , bansal news, cm shivraj Twitter