MP Election Top 3 Winner: एमपी की 230 विधानसभा सीटों में इस बार बीजेपी रिकॉर्ड करते हुए मध्यप्रदेश की कमान संभालने को तैयार है। इस बार हट कर नतीजे सामने आए हैं। सबसे ज्यादा वोट से जीत दर्ज करने वालों में इंदौर-2 से रमेश मेंदोला रहे हैं। जिन्होंने कांग्रेस के चिंटू चौकसे को 1 लाख 07 हजार 47 वोटों से हराया है।
सीहोर से बुधनी में सपा प्रत्याशी मिर्ची बाबा की जमानत जब्त हो गई है। भले ही सीएम शिवराज एक बार फिर अपने क्षेत्र में रिकॉर्ड वोट के साथ जीत दर्ज करके फिर से सत्ता में आए हैं। लेकिन टॉप तीन विनर्स में वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
ये हैं एमपी के लखपति विजेता
पहले नंबर पर इंदौर-2 से रमेश मेंदोला रहे हैं। जिन्होंने कांग्रेस के चिंटू चौकसे को 1 लाख 07 हजार 47 वोटों से हराया है।
दूसरे नंबर पर भोपाल गोविंदपुरा से बीजेपी कृष्णा गौर रही हैं। जिन्होंने कांग्रेस के रवींद्र साहू को 1 लाख 6 हजार 335 वोट से हराया है। उन्होंने अपने ससुर स्वर्गीय बाबूलाल गौर का रिकॉर्ड तोड़ा है।
तीसरे नंबर पर सीएम शिवराज रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से 1 लाख 4 हजार 974 वोटों से जीते हैं। सीहोर की बुदनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर उतरे सीएम शिवराज सिंह चौहान 104974 मतों से चुनाव जीते हैं। 22 राउंड तक चली इस मतगणना में उन्हें कुल 1 लाख 64 हजार 951 मत हासिल हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रम मस्ताल को 59977 वोट मिले।
मिर्ची बाबा की जमानत जब्त
सीहोर के बुधनी से सीएम के विरोध में खड़े सपा से स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को 134 वोट मिले हैं। जिसके बाद उनकी जमानत जब्त हो गई।
MP Election 2023 result, MP Election Top 3 Winner, MP breaking, Krishna Gaur, Shivraj Sing Chohan, Ramesh Mendola, MP Hindi news