MP Election Result Updated 2023: मप्र में कुछ ही देर में काउटिंग शरु होनी वाली है। प्रदेश के भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की हॉट सीटों पर इस बार दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दावं पर लगी हुई है। दोनों ही संभाग में कुल 36 विभानसभा सीटें आती हैं।
इस बार मध्य क्षेत्र से 7 सीटों पर दोनों ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपने मंत्रियों को टिकट दिया है।
6 : 12 PM
नीमच की जावद सीट एमएस मंत्री ओमप्रकाल सकलेचा 2300 वोटों से जीत गए हैं।
6 : 06 PM
भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा से कांग्रेस के वींद्र साहू से बीजेपी की कृष्णा गौर 72927 वोटों से आगे चल रहे है।
6 : 02 PM
भोपाल की बैरसिया सीट से बीजेपी के विष्णु खत्री ने 25397 से चुनाव जीत लिया है।
5: 55 PM
भोपाल उत्तर से आतिफ अकीन ने बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा को 27 हजार से अधिक वोटों से हराया।
5: 39 PM
दक्षिण-पश्चिम से भाजपा के भगवान दास सबनानी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के पीसी शर्मा चुनाव हार गए हैं। गोविंदपुरा और नरेला के परिणाम आना बाकी हैं। यहां से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
5: 16 PM
निवास (मंडला) से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 11 हजार वोट से हार गए। राज्य के 31 में से 11 मंत्री पीछे चल रहे हैं, जबकि 2 मंत्री को हार का सामना करना पड़ा।
4: 42 PM
सीहोर – बुधनी विधानसभा से 21 वे राउंड के बाद भाजपा के शिवराज सिंह चौहान 1 लाख 2 हजार 848 मतो से आगे कांग्रेस पीछे।
4: 41 PM
सीहोर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार सुदेश राय 37848 वोटों से विजयी घोषित किए जा चुके है। सुदेश राय ने कांग्रेस के शशांक रमेश सकसेना को हराया।
4: 27 PM
विदिशा की सिरोंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमाकान्त शर्मा 15 राउंड के बाद 24615 मतों से आगे है।
4: 25 PM
सिवनी की लखनादौन से कांग्रेस प्रत्याशी 15 हजार वोटों से योगेंद्र सिंह बाबा आगे चल रहे हैं।
4: 19 PM
रायसेन की भोजपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के सुरेंद्र पटावा 41 हजार वोटों से जीते।
4: 12 PM
मध्य भोपाल से आरिफ मसूद 35 हजार वोटों से आगे 13 वे राउंड में की गिनती पूरी।
4: 02 PM
भोपाल की हूजूर विधानसभा से रामेश्वर शर्मा ने 1 लाख वोटों से जीत दर्ज की है।
बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत गई है। वहीं कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की। एक सीट अन्य के खाते में गई है।
3:15 PM
नर्मदापुरम सीट पर बीजेपी के सीतासरण शर्मा की कांग्रेस प्रत्याशी एवं बड़े भाई गिरजाशंकर शर्मा पर निर्णायक बढ़त।
2: 44 PM
सीएम शिवराज सिंह चौहान 75 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
2: 41 PM
देवास की सोनकच्छ सीट से सज्जन सिंह वर्मा बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं।
2: 27 PM
भाजपा के शिवराज सिंह चौहान 10वें राउंड में 60522 वोटों से आगे।
2:16 PM
MP के नर्मदापुरम में टिमरनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के अभिजीत शाह बीजेपी के संजय शाह से 6812 वोट से आगे.
2:14 PM
MP के नर्मदापुरम में टिमरनी विधानसभा सीट से कांग्रेस के अभिजीत शाह बीजेपी के संजय शाह से 6812 वोट से आगे.
1:19 PM
मंडला जिले की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से पीछे चल रहे हैं।
1:03 PM
भाजपा के शिवराज सिंह चौहान 8वें राउंड में 50996 वोटों से आगे।
1: 02 PM
मंडला जिले की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे हैं।
12: 46 PM
कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा में बैलेट पेपर में गड़बड़ी होने को लेकर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है की डाक मत पत्र की पेटी में रस्सी बंधी हुई थी ताला नहीं लगा था जिसको लेकर पूर्व पार्षद ने हंगामा किया है।
12: 44 PM
इटारसी से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर सीतासरन शर्मा के कांग्रेस गिरिजशंकर शर्मा से 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
12: 39 PM
गोविंदपुरा से कृष्णा गौर, हुजूर से रामेश्वर शर्मा, दक्षिण पश्चिम से भगवान दास सबनानी और बैरसिया से विष्णु खत्री आगे चल रहे हैं।
भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद, नरेला से मनोज शुक्ला और उत्तर से आतिफ अकील आगे चल रहे हैं।
12: 37 PM
देवास की सोनकच्छ सीट से कांग्रेस नेता एंव पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पीछे चल रहे हैं।
12: 07 PM
भोपाल में 5 पर बीजेपी 2 में कांग्रेस आगे।
भोपाल उत्तर से बीजेपी के आलोक शर्मा 400 से आगे।
भोपाल दक्षिण-पश्चिम से बीजेपी आगे।
बीजेपी के भगवानदास सबनानी 3355 से आगे।
नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग 4000 से आगे।
बैरसिया से बीजेपी के विष्णु खत्री 1152 से आगे।
भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद 5821 से आगे।
गोविंदपुरा से बीजेपी की कृष्णा गौर 14278 से आगे।
हुजूर से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा 12848 से आगे।
11: 55 AM
एमपी बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के विक्रम मस्ताल से 32,000 वोट से आगे.
11: 38 AM
MP में नर्मदापुरम विधानसभा सीट पर पांचवे राउंड के बाद भाजपा के सीतासरन शर्मा 7349 वोट से आगे, कांग्रेस तीसरे स्थान पर।
11: 30 AM
भाजपा के शिवराज सिंह चौहान चौथे राउंड में 29,102 वोटों से आगे।
11: 06 AM
एमपी में निवास विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 11,500 वोट से पीछे।
नरसिंहपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 4000 वोट से आगे।
11: 01 AM
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं। वहीं मंडला जिले की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पीछे चल रहे हैं।
10: 57 AM
जबलपुर की आठों सीटों की काउंटिंग जारी।
8 में से 6 में बीजेपी आगे।
पश्चिम से बीजेपी के राकेश सिंह 3710 वोट से आगे।
कैंट से बीजेपी के अशोक रोहाणी 4115 वोट से आगे।
पूर्व से कांग्रेस के लखन घनघोरिया 3494 वोट से आगे।
उत्तर-मध्य से बीजेपी के अभिलाष पांड़े 3311वोट से आगे।
बरगी से बीजेपी के नीरज सिंह 6162 से आगे।
पाटन से बीजेपी के अजय विश्नोई 2802 वोट से आगे।
पनागर से कांग्रेस के राजेश पटेल 2092 वोट से आगे।
सिहोरा से बीजेपी के संतोष बरकड़े 4074 वोट से आगे।
10: 49 AM
महाकौशल की 38 सीटों में से बीजेपी 10 सीट पर आगे है।
15 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त बनाए हुए है।
नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आगे चल रहे है।
छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलनाथ 8621 वोट से आगे चल रहे है।
2018 के चुनाव में कांग्रेस ने कियाअच्छा प्रदर्शन था ।
बीजेपी ने पिछले चुनाव में मध्य क्षेत्र से बीजेपी ने 24, कांग्रेस ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
मध्य क्षेत्र में भोपाल समेत रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिले आते हैं।
10: 46 AM
इंदौर में राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी 9500 वोट से पीछे
10: 45 AM
एमपी में निवास विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 5500 वोट से आगे
10: 4 AM
एमपी में बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के विक्रम मस्ताल से 13500 वोट से आगे.
10: 2 AM
कलमनाथ छिदंवाड़ा विधानसभा से 9 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।
9: 53 AM
भोपाल के नरेला विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग कांग्रेस के मनोज शुक्ला 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
9: 50 AM
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे
9: 50 AM
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।’
कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है कि लोग अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे।’
9: 33 AM
कलमनाथ छिदंवाड़ा विधानसभा से 2 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।
9: 25 AM
सांची विधानसभा से बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरीआगे चल रहे हैं।
9: 22 AM
विदिसा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश टंडन कांग्रेस के शंशाक भार्गव से आगे चल रहे हैं।
9: 20 AM
भोपाल की हूजूर विधानसबा से बीजपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी से आगे चल रहे हैं।
9: 18 AM
भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद आगे चल रहे हैं।
8: 44 AM
बीजेपी से स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सांची विधानसभा पीछे चर रहे हैं।
भोपाल और नर्मदापुरम की हॉट सीटें
हुजूर विधानसभा
बीजेपी – रामेश्वर शर्मा
कांग्रेस – नरेश ज्ञानचंदानी
नरेला विधानसभा
बीजेपी – विश्वास सांरग
कांग्रेस – मनोज शुक्ला
भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा
बीजेपी – भगवान दास सबनानी
कांग्रेस – पीसी शर्मा
विदिशा विधानसभा
बीजेपी – मुकेश टंडन
कांग्रेस – शंशाक भार्गव
सांची विधानसभा
बीजेपी – प्रभुराम चौधरी
कांग्रेस – जीसी गौतम
बुधनी विधानसभा
बीजपी – सीएम शिवराज
कांग्रेस – विक्रम मस्ताल शर्मा
हरदा विधानसभा
बीजपी – कृषि मंत्री कमल पटेल
कांग्रेस – डॉ रामकिशोर दोगने
मकौशल क्षेत्र की हॉट सीटें
छिंदवाड़ा (जबलपुर संभाग)
बीजेपी – विवेक बंटी साहू
कांग्रेस – कमलनाथ
जबलपुर पश्चिम (जबलपुर संभाग)
बीजेपी – राकेश सिंह
कांग्रेस – तरुण भनोत
बालाघाट (जबलपुर संभाग)
बीजेपी – गौरीशंकर बिसेन
कांग्रेस – अनुभा मुंजारे
नरसिंहपुर (जबलपुर संभाग)
बीजेपी – प्रहलाद सिंह पटेल
कांग्रेस – लखन सिंह पटेल
निवास (मंडला) (जबलपुर संभाग)
बीजेपी – फग्गनसिंह कुलस्ते
कांग्रेस – चैनसिंह वरकड़े
ये भी पढ़ें:
CG Election Results 2023 Live: आज तस्वीर होगी साफ़, बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर आएगा फैसला
MP Election Results 2023 Live Update: पहले राउंड की काउंटिंग पूरी, BJP-138, Cong- 88 सीट से आगे
MP Election Results 2023 Live Update: पहले राउंड की काउंटिंग पूरी, BJP-138, Cong- 88 सीट से आगे
madhya pradesh election 2023,madhya pradesh news,madhya pradesh election,election results live,madhya pradesh assembly election 2023,