Rinku Singh: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टी20 सीरीज में दबाव की परिस्थितियों में भी शांत बने रहकर अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने को दिया।
भारत ने जीती सीरीज
रिंकू ने चौथे मैच में 29 गेंद पर 46 रन बनाए वहीं सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर 35 रन की पारी खेली।
इससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 174 रन का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट पर 154 रन पर रोक कर 5 मैच की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की।
IPL से बढ़ा आत्मविश्वास
भारत की शुक्रवार को 20 रन से जीत के बाद रिंकू ने BCCI टीवी पर जितेश से कहा,‘‘मैं लंबे समय से खेल रहा हूं। मैं पिछले 5-6 साल से IPL में खेल रहा हूं, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैं खुद पर भरोसा रखता हूं और शांत बने रहने की कोशिश करता हूं।’’
Secret behind the giant six 😎
Roaring Raipur crowd 🔥
Adding calmness to the partnership 👏On the mic with Rinku Singh & Jitesh Sharma 👌👌 – By @28anand
Watch the full Video 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAUS https://t.co/lc8Dfk7hI7 pic.twitter.com/RHaXeFnsmP
— BCCI (@BCCI) December 2, 2023
जितेश ने स्वीकार किया कि जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो काफी दबाव में थे। उन्होंने कहा,‘‘ऐसा नहीं लग रहा था कि यह रिंकू की पहली सीरीज है। जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो काफी दबाव में था लेकिन रिंकू बहुत शांत थे और आसानी से शॉट लगा रहे थे।’’
रिंकू ने लगाया 100 मीटर लंबा छक्का
जितेश ने भी रिंकू का आभार भी व्यक्त किया। जितेश ने रिंकू से कहा, “तुम मुझे लगातार बोल रहे थे कि शांत बने रहो और किसी तरह का दबाव मत लो।’’
रिंकू ने अपनी पारी के दौरान 100 मीटर लंबा छक्का भी लगाया। इतने लंबे शॉट लगाने के राज के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह नियमित तौर पर जिम जाते हैं। उन्होंने कहा,‘‘मुझे वजन उठाना पसंद है जिससे मुझे ताकत मिलती है।’’
ये भी पढ़ें:
Delhi Spicejet News: उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में तेजी आएगी, जानें अपना राशिफल
ind vs aus, ind vs aus t20, ind vs aus t20 series, rinku singh, jitesh sharma