MP News: मतगणना से पहले कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। MP बीजेपी के ‘प्लान B’ को लेकर कांग्रेस अलर्ट हो गई है। कहीं फिर से 2020 वाला खेल न हो जाए, इसके लिए कांग्रेस ने बड़ी तैयारी कर ली है।
दरअसल 2020 में हुए उलटफेर से बचने के लिए कांग्रेस ने योजना तैयार कर रखी है। जिसके अनुसार अब कमलनाथ के आदेश के बाद कांग्रेस के विधायकों पर नजर रखी जा रही है। मतगणना से पहले लगातार प्रत्याशियों के संपर्क में कांग्रेस है।
काउंटिंग के बाद बाड़ाबंदी की तैयारी में कांग्रेस है। ऐसा माना जा रहा है कि विधायकों को कर्नाटक या हिमाचल भेजा जा सकते है। प्रत्याशियों की निगरानी के लिए कमलनाथ की खास टीम तैयार है। जिसके बाद सभी जिला प्रभारियों को प्रत्याशियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है।
प्रदेश प्रभारी आज करेंगे बैठक
एमपी में आज रणदीप सुरजेवाला नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला MP में जीत का दावा कर रहे हैं। कांग्रेस ‘कांग्रेस-135 के पार, बीजेपी और सर्वे की हार’ का नारा लगा रही है। सुरजे वाला का कहना है कि ज्यादातर सर्वे कांग्रेस की जीत दिखा रहे। बीजेपी उस सर्वे पर भरोसा कर रही है। जिस सर्वे पर सर्वे एजेंसी भरोसा नहीं कर रही है।
भोपाल में इतने कर्मचारी करेंगे काउंटिंग
आपको बता दें काउंटिंग के पहले निर्वाचन की फूल प्रूफ तैयारी जारी है। कल यानि 2 दिसंबर को विधानसभावार रूम में काउंटिंग करने वाले कर्मचारियों की फाइनल ट्रेनिंग होगी। जिसमें आयोग द्वारा गिनती की बारीकियों को समझाया जाएगा। आपको बता दें राजधानी भोपाल की 7 सीटों के लिए 880 कर्मचारी काउंटिंग करेंगे।
Search Term: mp breaking news, today mp news, mp election 2023, mp congress news, mp vidhansabha news