Tesla Cybertruck: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने आखिरकार अपनी धमाकेदार इलेक्ट्रिक पिकअप ‘साइबर ट्रक’ की सबसे पहली डिलीवरी की शुरुआत अमेरिका से कर दी है.
जानकारी के मुताबिक इस अल्ट्रा लग्जरी पिकअप ट्रक की 10 डिलीवरी खुद एलन मस्क द्वारा की गई है. इस अल्ट्रा लग्जरी पिकअप ट्रक की शुरूआती कीमत 50.85 लाख रुपए निर्धारित की गई है.
ये मिलेंगे फीचर्स
यह अल्ट्रा लग्जरी पिकअप ट्रक एक बार फुल चार्ज करने पर यह 548 किमी का रेंज प्रदान करेगी। यह ट्रक 4,990 किलो वजन ले जाने में सक्षम है.
साथ ही इस ट्रक में 0.45 कैलिबर की गोलियां झेल सकने बुलेटप्रूफ सिस्टम दिया गया है।
बात करें साइबर ट्रक की रफ़्तार की तो यह ट्रक 96.6 किमी की रफ्तार सिर्फ 2.6 सेकंड में पूरा कर लेगा। टेस्ला के साइबरट्रक की बॉडी अल्ट्रा-हार्ड 30एक्स कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है।
संबधित खबर:
Elon Musk X App: सभी X यूजर्स को करनी पड़ सकती है अपनी जेब ढ़ीली, मस्क ने किया बड़ा खुलासा
बता दें अन्य टेस्ला मॉडलों की तरह साइबरट्रक में भी इंजन की जगह बोनट के नीचे एक स्टोरेज दिया जा रहा है। इसका डैशबोर्ड लेआउट अन्य टेस्ला मॉडल्स की तरह सिंपल है। डैशबोर्ड के सेंटर में 18.5 इंच की बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है।
2019 में पेश किया गया था ट्रक का मॉडल
इस नए साइबर ट्रक के बारे में टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला कंपनी मैक्सिमम कैपेसिटी के साथ सायबरट्रक की प्रतिवर्ष 3.75 लाख यूनिट तैयार करेगी।
लेकिन कई लोगों को इसे खरीदने के लिए इंतज़ार करना होगा क्योंकि इस साइबर ट्रक को ऑर्डर करने वाले नए खरीदारों को डिलीवरी के लिए 5 साल का इंतजार करना होगा।
बता दें टेस्ला द्वारा साइबर ट्रक का मॉडल 2019 में पेश किया गया था। उस समय इस ट्रक की कीमत 33 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। इसे अब तक करीब 19 लाख ग्राहकों द्वारा बुक किया गया है। लेकिन अब इसकी कीमत 50 लाख रुपए हो गई है।
यह भी पढ़ें
Delhi Spicejet News: उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में तेजी आएगी, जानें अपना राशिफल