भोपाल। मध्यप्रदेश में एग्जिट पोल आने के बाद सियासी बोल और तेज हो चुके हैं। बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज जीत के बंपर दावे कर रहे हैं। दिग्गजों के दावे सच के कितने करीब हैं और क्या मध्यप्रदेश को स्पष्ठ बहुमत की सरकार मिलने वाली है।
बीजेपी-कांग्रेस के दावे बरकरार
काउंटिंग के काउंटडाउन में उलटी गिनती चल रही है। साथ ही चल रहे हैं। दिग्गजों के दमदार दावे। गुरुवार को आए एग्जिट पोल्स में किसी ने बीजेपी की सरकार बनाई तो किसी ने कांग्रेस की। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलने के आसार बताए गए। जिसमें बहुमत की 116 सीटों से भी आगे। 120 से 150 सीटें बीजेपी को मिलने की बात कही गई।
सीएम शिवराज ने कही ये बात
अधिकतर एग्जिट पोल्स में बीजेपी की सरकार के अनुमान के बाद सीएम शिवराज ने महिलाओं से सहयोग मिलने की बात कही। तो सिंधिया ने 48 के इंतजार की बात कही।
नेताओं के अपने-अपने दावे
ऐसा ही दावा पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी किया। एग्जिट पोल आने के बाद नाथ ने ट्वीट में लिखा कि देश विजन से चलता है। टेलीविजन से नहीं। 3 दिसंबर को कांग्रेस आ रही है। कांग्रेस के दिग्गज रणनीतिकार पूर्व सीएम दिग्विजय 130 सीटों के साथ कांग्रेस सरकार बनने का दावा करते दिखे।
3 दिसंबर को किसकी सरकार?
बीजेपी-कांग्रेस के दावों के बीच वायरल वीडियो और यज्ञ-हवन का दौर भी चल रहा है। समर्थक और आम जनता बेसब्री से अपनी सरकार का इंतजार कर रहे हैं। 3 दिसंबर को पता चल जाएगा कि मध्यप्रदेश की जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है। और एग्जिट पोल किसके लिए सटीक बैठा है।
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: ट्रॉफी पर पैर रखने पर ट्रोल हुए थे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श, जाने क्या बोले
CG Raipur News: आज घर-घर पहुंचेगा अयोध्या का अक्षत कलश, प्रदेशवासी निभाएंगे भागीदारी
India Weather Update: अगले दो दिनों में होगी चक्रवात की दस्तक ! जानें कैसा है राज्यों का हाल
Shahdol News: पटवारी मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार पर लगाए ये आरोप, अधिकारी आमने-सामने
Search Terms: भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव परिणाम 2023, मप्र मतगणना तारीख, Bhopal News, MP News, MP Election Result 2023, MP counting date,