CG Exit Poll: पांच राज्यों में वोटिंग खत्म होने के बाद सभी की नजरे न्यूज़ एजेंसियो के सर्वे पर थी। आखिरकार सभी न्यूज़ एजेंसियो के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। आज हम जानेंगे ये एग्जिट पोल छत्तीसगढ़ के बारे में क्या कहते हैं ।
बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल कांग्रेस को फिर सत्ता वापसी करा रहे है जबकि वहीं बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है। सभी सर्वे एजेंसियों का पोल ऑफ पोल निकाला जाए तो कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे ने कांग्रेस को खुश होने का मौका दे दिया है।
छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के कुछ बड़ी बातें
एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सत्ता विरोधी लहर नहीं दिखाई दे रही है । जनता और किसानों का भरोसा अभी भूपेश बघेल के साथ देखा जा रहा है । छत्तीसगढ़ में इस बार मुकाबला बहुत कांटे का था ।भाजपा ने चुनाव में कड़ी टक्कर दी है। दोनों पार्टियों ने घोषणा पत्र के वादों और दम पर चुनाव लड़ा है ।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने इन मुद्दों को उठाया
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने इस बार किसान कर्ज माफी का बड़ा मुद्दा उठाया और धान खरीदी कीमत को बढ़ाने पर भी जोर दिया।
मोदी-अडानी के कथित रिश्ते पर भी प्रदेश में चुनावी माहौल को गरम रखा। छत्तीसगढ़ में ईडी सीबीआई के छापे पर भी बात की और भाजपा कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को जनता के सामने उजागर किया ।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने इन मुद्दों को उठाया
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का अधूरा वादा जो काँग्रेस ने किया था उसपर जोर दिया। जनता को प्रदेश में अपराध का बढ़ता ग्राफ दिखाया और सुरक्षा का वादा किया।
बिरनपुर हिंसा और धर्मांतरण से भी चुनावी माहौल गरम किया और जनता को काँग्रेस पार्टी की सच्चाई दिखाई।
कांग्रेस नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को भी भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा मुद्दा बताते हुए जनता का ध्यान खींचा ।
कांग्रेस का भरोसे पत्र
काँग्रेस ने अपने भरोसे पत्र में 3200 रु में धान खरीदी का आश्वाशन दिया और 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी पर भी जोर दिया।
वहीं महिलाओं के हक में बात करते हुए सिलेंडर पर 500 रु की सब्सिडी देने का वादा किया।प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करने की भी बात कही।
बीजेपी का संकल्प पत्र
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 3100 रु का धान खरीदी की बात कही और 21 किवंटल धान खरीदी का आश्वाशन दिया। छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तेंदुपता की खेती सबसे अव्वल मानी जाती है और इसी का ध्यान रखते हुए तेंदूपत्ता पर 5500 बोनस देने की बात कहीं।
बीजेपी ने भी महिलाओं की हित में बात करते हुए गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रु की सब्सिडी देने का भी वादा किया और चरण पादुका योजना फिर शुरू करने की बात कही जिसमे जूते और चप्पल की कीमत वापस से कम करने का वादा किया ।
जानें क्या कहा दोनों पार्टियों ने
सीएम भूपेश बघेल का कहना है एग्जिट पोल को अभी आने दीजिए परिणाम कुछ और आएंगे। किसान और जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ हैं।
वहीं बीजेपी का कहना है कि चुनावी नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे और हम स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब होंगे।
एग्जिट पोल में कितना है दम
अब किसके दावों में कितना दाम है और ये एग्जिट पोल कितना सच साबित होते हैं। इसका पता तो 3 तारीख को चुनावी नतीजे के बाद ही चल पाएगा, लेकिन तब तक दोनों पार्टियों के दावों और प्रति दावों का यह दौर चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें
ICC T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगीं ये टीमें, देखिए कौन-कौन सी टीमें हैं शामिल
Chhattisgarh News on Naxalites: नक्सलियों का उत्पात जारी, जनअदालत लगाकर उपसरपंच को उतारा मौत के घाट
Chattisgarh News: बस्तर में होगी पहली बार होगी जेईई परीक्षा, एनटीए ने दी मान्यता
Search Terms: Chhattisgarh, CG Exit Poll, Congress vs Bjp, Exit Poll Result, CM Bhupesh Baghel