COP28 Dubai Summit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुबई की यात्रा पर है जहां पर वे आज COP28 क्लाइमेट समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे है। बीती रात पीएम मोदी के इंतजार में लोग इंतजार कर रहे थे वहीं पर होटल के बाहर इंडियन डायस्पोरा ने PM मोदी का स्वागत किया।
तीन कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा
आपको बताते चलें, PM आज दुबई में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 3 अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के सेक्रेटरी विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि PM मोदी UAE के साथ ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम से जुड़े एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
#WATCH यूएई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे, जहां COP28 आयोजित किया जा रहा है। pic.twitter.com/gg5xC5lfEw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2023
इसके अलावा आज के कार्यक्रम में एनर्जी ट्रांजिशन ग्रुप LeadIT 2.0 के लॉन्च करेंगे। मोदी ट्रांसफॉर्मिंग क्लाइमेट फाइनैंस इंवेट में भी शामिल हों
#WATCH | Dubai, UAE: World leaders attending the #COP28 Summit pose for a family photograph pic.twitter.com/LZEuk1bclJ
— ANI (@ANI) December 1, 2023
जानें कब तक चलेगी समिट
आपको बताते चलें, दुबई में हो रही समिट 12 दिसंबर तक चलेगी। इसमें PM मोदी के अलावा किंग चार्ल्स, ऋषि सुनक, कमल हैरिस समेत दुनियाभर के 167 नेता क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) और इसके समाधान के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। पिछले कुछ सालों में क्लाइमेट चेंज पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।
COP28 Dubai Summit, PM Narendra Modi, Dubai Tour, LeadIT 2.0