December New Rules: आज से साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर शुरु होने जा रहा है. हर महीने की तरह दिसंबर भी कई बड़े बदलावों के साथ शुरू हो रहा है. ये चेंज आपके जेब के साथ-साथ आपकी रसोई के बजट से लेकर आपके बैंक तक से जुड़े हुए हैं, जिनका आप पर सीधा असर होगा. बदलावों की लिस्ट में कुछ बड़े बदलाव इस प्रकार हैं ।
एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती शामिल है, तो वहीं अब सिम लेने के लिए भी नया नियम लागू कर दिया जाएगा. आइए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में जानते हैं.
LPG की कीमतों में बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों में संशोधन करती हैं. ऐसे में दिसंबर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया था.
अब कल सुबह-सुबह ये जानकारी सामने आ जाएगी कि गौस सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलती है, या फिर झटका लगता है. वैसे देश में 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं, तो ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.
बैंकों को भी भरना होगा जुर्माना
1 दिसंबर 2023 से होने वाले दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो ये आपके लिए राहत भरा और बैंकों के लिए थोड़ा झटका देने वाला है. पहली तारीख से बैंक से जुड़ा जो चेंज होने जा रहा है, उसके बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले ही जानकारी शेयर कर चुका है.
दरअसल, केंद्रीय बैंक ने किसी भी ग्राहक द्वारा Loan का पूरा पेमेंट किए जाने के बाद गारंटी के एवज में रखे गए डॉक्युमेंट्स को समय पर वापस ना करने की स्थिति में बैंकों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है. ये जुर्माना 5000 रुपये प्रति महीने तय किया गया है.
Sim खरीदने के लिए ये काम जरूरी
दिसंबर महीने की 1 तारीख से होने वाले तीसरे बदलाव की बात करें तो ये टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ा हुआ है. नया सिम खरीदने के लिए अब Rule Change किए गए हैं जो 1 दिसंबर से लागू होने जा रहे हैं. अब कोई भी दुकानदार पूरी KYC के बिना किसी भी ग्राहक को सिम नहीं बेच पाएगा.
KYC नियम के अलावा बल्क में सिम खरीदारी पर भी ब्रेक लगाया गया है. टेलीकॉम विभाग के मुताबिक, नए नियमों के तहत अब एक आईडी पर लिमिटेड सिमकार्ड जारी करने का प्रावधान किया गया है. नियमों को दरकिनार करने वालों पर 10 लाख तक का जुर्माना और जेल भी हो सकती है.
पेंशन पाने के लिए आज ही करें काम
साल 2023 के आखिरी महीने की शुरुआत में हो रहे बदलावों में एक अहम पेंशनर्स (Pensioners Rule) से जुड़ा हुआ भी है. दरअसल 60 से 80 साल के पेंशनभोगियों के लिए 30 नवंबर की तारीख अहम है, क्योंकि लगातार पेंशन पाने के लिए उन्हें इस तारीख तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना है. अगर पेंशनर ऐसा ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो उनकी पेंशन में रोड़ा अटक सकता है. गौरतलब है कि हर पेंशनर को साल में एक बार अपना जीवन का प्रमाण दे ना पड़ता है.
HDFC क्रेडिट कार्ड में बदलाव
पांचवे बदलाव की अगर बात करें तो ये प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank से संबंधित है. बैंक ने अपने रेगलिया क्रेडिट कार्ड होल्डर को फ्री लाउंज एक्सिस सुविधा के लिए हर तीन महीने में एक लाख रुपये का क्रेडिट यूज करना अनिवार्य होगा. इस खर्च मापदंड की पूर्ति पर ही कार्ड होल्डर इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें
Exit Poll 2023: MP में 5 में से 3 में BJP, 2 में INC, CG में पांचों में INC आगे
CG PSC 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की नोटिफिकेशन, 5 दिसंबर से शुरू होंगे साक्षात्कार
MPPSC Exam: MPPSC मैन्स एग्जाम 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें नया शेड्यूल
World AIDS Day 2023: एड्स से कैसे करें बचाव, जानें संक्रमण से सुरक्षित रहने के तरीके
Kapil Sharma Video: फिर से फ्लाइट में हुआ कुछ ऐसा, वीडियो जारी कर उतारा गुस्सा
Search Terms: December New Rules, Change in Prices, Change in the price of LPG, HDFC Credit Card, SIM Card New Rules, Effects on Common Man