Chanakya Neeti: आचार्य चाणक्य ने जीवन की मुश्किलों को पार करने के लिए अपने नीतिशास्त्र में कई उपायों का जिक्र किया है।
उन्होंने अपनी नीति में कई ऐसी बातें बताई हैं जिसे अपनाकर जीवन को सफल बनाया जा सकता है।
यहां चाणक्य नीति के कुछ सिद्धांत बता रहे हैं जो कठिन परिस्थितियों में आपका सही मार्गदर्शन कर सकते हैं…
कुछ अलग करना है, तो जरा भीड़ से हटकर चलो, भीड़ साहस तो देती है,लेकिन पहचान छीन लेती है।
छोटा हो या बड़ा, जो भी काम करना चाहें, उसे अपनी पूरी शक्ति लगाकर करें, यह गुण हमें शेर से सीखना चाहिए।
जो दूसरों को इज़्ज़त देता है असल में वो ख़ुद इज़्ज़तदार हैं क्यूँकि मनुष्य दूसरों को वही कुछ देती है जो उसके पास होता है ।
कमज़ोर व्यक्ति से दुश्मनी ज्यादा खतरनाक होती है, क्योंकि वह उस समय हमला करता है जिसकी ,आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
Search Terms: Acharya Chanakya Quote, chanakya neeti, chanakya niti, Chanakya Niti For Motivation in Hindi, chanakya niti hindi, Chanakya Thought