Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है । सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों के ज्यादातर छात्रावासों में ठण्ड को लेकर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।
छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को ठंड से बचने के लिए अब तक स्वेटर और कंबल भी वितरित नहीं किए गए है । जिससे छात्रावासों में रहने वाले ज्यादातर बच्चें कड़ाके की ठंड से बचने के लिए स्वयं ही मार्केट से स्वेटर खरीदने को मजबूर है ।
बंसल न्यूज ने छात्रों से की बातचीत
बता दे कि जब बंसल न्यूज की टीम ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास में पहुंची ।
इस छात्रावास में रहने वाले बच्चों ने बातचीत के दौरान बताया कि राजपुर जंगलों से घिरा हुआ इलाका है जहां ज्यादा ठंडी पड़ रहीं है । लेकिन उन्हें ठंड से बचने के लिए अधीक्षक द्वारा स्वेटर नहीं दिए गए हैं ।
जिससे सुबह और शाम के समय उन्हें ज्यादा ठंड से बचने के लिए हॉस्टल के कमरे में दुबककर ही रहना पड़ रहा है । Chhattisgarh News: Students are forced to live in cold in the hostel of Surguja, sweaters not given by the superintendent
स्वेटर वितरण को लेकर पीयून ने कही ये बात
इस संबंध में बंसल न्यूज की टीम ने हॉस्टल अधीक्षक से बातचीत करनी चाही तो पीयून द्वारा निजी काम से अधीक्षक के अंबिकापुर जाने की बात कही गई ।
पीयून द्वारा बताया गया कि होस्टल के ठंड ज्यादा बढ़ गई है , लेकिन अधीक्षक द्वारा अब तक बच्चों को स्वेटर नहीं बांटा गया है । जिससे छात्रों को ठंड से बचने के लिए स्वयं ही व्यवस्था बनानी पड़ रहीं है।
इसके अलावा टीम द्वारा राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर से बातचीत करने पर एसडीएम ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। साथ ही स्वयं ही मौके पर इसकी जांच करने की बात कही है ।
Search Terms: Chhattisgarh News, hostel of Surguja, sweaters not given, Hostel superintendent, Surguja News