हैदराबाद। Telangana Assembly Elections तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने यह जानकारी दी।राज ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि जारी किए गए 1,68,612 डाक मतपत्रों में से 26 नवंबर तक 96,526 पर मतदान हो चुका है।उन्होंने कहा, “इस व्यवस्था में निश्चित रूप से 2.5 लाख से कम लोग नहीं रहेंगे।
इतने तैनात किए जाएंगे पुलिस
जहां तक पुलिस की बात है, तो चुनाव ड्यूटी पर तेलंगाना पुलिस के 45,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पड़ोसी राज्यों से कुल 23,500 होम गार्ड के जवानों की मांग की गई थी, जिनके एक या दो दिन में यहां पहुंचने की उम्मीद है।”राज ने कहा कि राज्य विशेष पुलिस की 50 कंपनियां तथा केंद्रीय बलों की 375 कंपनियां मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी।
होम वोटिंग की रहेगी सुविधा
उन्होंने कहा कि 26,660 मतदाताओं ने ‘होम वोटिंग’ सुविधा के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अधिकारी ने कहा कि नौ अक्टूबर को राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने तेलंगाना में सोना, शराब, नकदी तथा अन्य चीजों सहित 709 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सामग्री जब्त की है।
Telangana Assembly Elections, Hydrabad News, Election Commission, Election Update