Constitution Day 2023:भारत के संविधान का पहला पन्ना इंदौर से गायब होने का मामला सामने आया है ।इंदौर के भार्गव परिवार के पास वर्षों से सुरक्षित संविधान का पहला पन्ना गायब हो गया है । जिसकी शिकायत इंदौर के दीनानाथ भार्गव की पत्नी प्रभा भार्गव द्वारा की गई है।
दौर के दीनानाथ भार्गव की पत्नी प्रभा भार्गव का कहना है कि नका छोटा पुत्र इसे बगैर बताए कहीं ले गया है और मांगने पर लौटा भी नहीं रहा है।
वर्षों से भार्गव पारिवार के पास है संविधान का पहला पन्ना
बता दें कि संविधान का पहला पन्ना वर्षों से चितावद स्थित आनंद नगर में रहने वाले दीनानाथ भार्गव के परिवार द्वारा संभाल कर रखा गया है। चूंकि संविधान के कवर पर बने अशोक स्तंभ की डिजाइन इंदौर के चित्रकार दीनानाथ भार्गव द्वारा तैयार की गई थी।
भारत की स्वंतंत्रता पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू द्वारा संविधान की डिजाइनिंग के लिए रवींद्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन को जिम्मेदारी दी गई थी।
एक महीने चिड़ियाघर में रहे थे दीनानाथ
भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा संविधान की डिजाइनिंग के लिए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन में 230 पृष्ठ भेजे गए थे।
बता दें संविधान के सभी पन्नों पर आउटलाइन व मुख्य पृष्ठ तैयार करने के लिए 12 होनहार छात्रों को चुना गया था। जिसमें दीनानाथ भार्गव भी शामिल थे। इस दौरान दीनानाथ की डिजाइन अन्य छात्रों से बेहतर थी।
जिस वजह से बोस ने अशोक स्तंभ व 20 पृष्ठों के आउटलाइन डिजाइन की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी थी। कवर पेज पर अशोक स्तंभ बनाने के लिए दीनानाथ भार्गव ने एक महीने कोलकता के जू में शेरों के हाव-भाव, डील-डौल और भाव भंगिमाओं का अध्ययन किया था.
हाल ही में दीनानाथ भार्गव की पत्नी ने इस संविधान के पहले पन्ने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Constitution Day 2023, Constitution 1st Page Missing, indore news, madhyapradesh news, madhyapradesh news in hindi