Pakistaan Viral Video: बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर एक्स पर एक अजीब सी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। ये वायरल वीडियो पकिस्तान के कराची के यूके के वीजा ऑफिस की बताई जा रही है।
वीडियो में पब्लिक के लिए लगाई गई टीवी स्क्रीन पर अचानक अश्लील फिल्म चलने लगती है। जिसे देखकर ऑफिस में मौजूद लोग हैरान हो गए।
जिसके बाद जल्दी-जल्दी में स्टाफ द्वारा टीवी को बंद कर दिया गया।
क्या है मामला?
बता दें बीते दिन कराची यूके के वीजा ऑफिस में आम लोगों को जानकारी देने के लिए इस्तेमाल होने वाली टीवी पर अचानक से अश्लील फिल्म चलने लगती है।
जिसके बाद ऑफिस में लाइन में लगे लोग दांग रह गए. इस दौरान किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया।
जिसके बाद सिक्युरिटी स्टाफ द्वारा आनन-फानन में टीवी बंद कर दिया गया।
एक्स पर पोस्ट की गई वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर X पर @kreatlylingdoh नाम के एक यूजर द्वारा यह वीडियो शेयर किया गया है।
जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि “कराची में यूके वीज़ा कार्यालय
म!लव जिहाद को बड़े स्क्रीन पर प्रदर्शित कर रहा हूँ ???
वास्तव में”
Pakistaan Viral Video, Viral Video, Pakistan UK Visa office, Pakistan UK Visa office viral video