इंदौर। जिले में हनीट्रैप में फंसाकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने वाली महिला के पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने ब्लैकमेलिंग के पैसे अपने अकाउंट में डलवाए थे। इसके साथ ही साथ ही राजनेताओं से अच्छी पकड़ की धमकी देकर वसूली करता था।
ब्लैकमेल कर 40 लाख के जेवर हड़पे
दरअसल, पिछले साल 5 दिसंबर को व्यापारी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक महिला और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी महिला ने ब्लैकमेल कर 40 लाख रुपये के जेवरात ले लिए थे। इसके साथ ही लाखों रुपये की नगदी महिला के पति ने अपने खाते में डलवाई थी। फिलहाल आरोपी महिला जमानत पर बाहर है।
सांसद का प्रतिनिधि बनकर देता था धमकी
बताया गया है कि आरोपी सांसद का प्रतिनिधि बनकर लोगों को धमकाता था। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। व्यापारी ने शिकायत में बताया है कि महिला जबरह ही उनके एक करोड़ के मकान को अपने नाम से करवाने के लिए दबाव बना रही है।
पिछले साल व्यापारी ने दर्ज कराया था केस
बता दें कि पुलिस ने व्यापारी राहुल शर्मा की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ 5 दिसंबर 2022 को केस दर्ज किया था। जब महिला आरोपी को इसकी जानकारी लगी तो महिला ने भी व्यापारी राहुल के खिलाफ पिछले ही साल 8 दिसंबर को दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था।
प्रदेश में नेता-अफसर भी हनीट्रैप का शिकार
प्रदेश में हनीट्रैप के मामले लगातार ही बढ़ रहे हैं। नेता से लेकर अफसर इसके जाल में फंस चुके हैं। हनीट्रैप के जांच के सरकार की तरफ से स्पेशन टीमें भी गठित की जा चकीं हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी इस पर लगाम नहीं लग रही है।
ये भी पढ़ें:
S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर
Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज
इंदौर न्यूज, मप्र न्यूज, हनीट्रैप इंदौर, मप्र हनीट्रैप, व्यापारी राहुल शर्मा इंदौर हनीट्रैप, Indore News, MP News, Honeytrap Indore, MP Honeytrap, Businessman Rahul Sharma Indore Honeytrap