Deepfake Video: देशभर में इन दिनों जहां पर डीप वीडियो कंटेंट का मामला गर्माया हुआ है वहीं पर इसे रोकने के लिए सरकार सतर्क रवैया अपना रही है इसे लेकर आज ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है। जहां पर इस पर कार्रवाई के लिए आने वाले कुछ हफ्तों में कानून का प्रस्ताव तैयार होगा। जिसे लेकर इस प्रकार के वीडियो पर लगाम लगाने की तैयारी होगी।
जानिए क्या बोले मंत्री वैष्णव
यहां पर मंत्री वैष्णव ने कहा,आज हमने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मीटिंग के लिए बुलाया था। सभी के साथ चर्चा हुई और सभी ने डीपफेक के खतरे और इसकी गंभीरता को स्वीकार किया है। यहां पर ‘डीपफेक पर एक नए रेगुलेशन की जरूरत है और इस पर तुरंत कार्रवाई शुरू होगी। अगले कुछ हफ्तों में रेगुलेशन के ड्राफ्ट को तैयार करने की कोशिश की जाएगी, जिससे जल्दी से जल्दी सोसाइटी और सोशल इंस्टीट्यूशन को बचाने का काम किया जाए।’
रेगुलेशन में इन चीजों पर फोकस करने की कही बात
इस कानून प्रस्ताव के दौरान मंत्री वैष्णव ने कहा कि, हमें 4 चीजों पर एक साथ मिलकर काम करना पड़ेगा, जिसमें ये बाते शामिल होना जरूरी है-
- पहला- डीपफेक को पोस्ट करने से पहले कैसे रोकें
- दूसरा – डीपफेक वीडियो वायरल होने से कैसे रोकें
- तीसरा – रिपोर्टिंग मैकेनिज्म को कैसे बेहतर करें
- चौथा- अवेयरनेस बढ़ाने को लेकर मिलकर काम करें।
#WATCH | Delhi: After meeting with social media companies on the issue of Deep fake, Union Minister for Communications, Electronics & IT Ashwini Vaishnaw says, "We have all agreed that within the next about 10 days, we will come up with clear actionable items…All the companies,… pic.twitter.com/3h0hMyCk1C
— ANI (@ANI) November 23, 2023
पीएम मोदी का वीडियो भी हुआ था वायरल
यहां पर आपको बताते चलें, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें, एक वीडियो में मुझे गरबा गीत गाते दिखाया गया है, ऐसे कई वीडियो ऑनलाइन पड़े हुए हैं। साथ ही कहा, PM मोदी ने अपने डीपफेक वीडियो को लेकर कहा था- ‘AI की ताकत से ये वीडियो बना है, लेकिन यह एक चिंता का विषय है। विविधता वाली सोसाइटी में, जहां छोटी-छोटी बातों पर लोगों की भावनाओं को ठेस लग जाती है। वहां यह संकट पैदा कर सकता है।