Health Tips: सर्दी की दस्तक हो गई है और इसी के साथ कई बीमारियां का खतरा भी बढ़ गया है. तापमान गिरने पर हार्ट की बीमारियों का रिस्क भी रहता है. सर्दियों में हार्ट अटैक के केस ज्यादा आते हैं. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनमें दिल का दौरा पड़ने का रिस्क अन्य लोगों की तुलना में अधिक होता है.
खासतौर पर सुबह के समय में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा देखे जाते हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ब्लड प्रेशर के मरीजों को इस मौसम में अपनी सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है. डॉक्टरों के मुताबिक, हार्ट की बीमारियां बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ रही हैं. अब कम उम्र में ही दिल का दौरा पड़ रहा है. चूंकि अब सर्दियां आ गई हैं तो हार्ट की सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा.
इस मौसम में किन लोगों को हार्ट अटैक का रिस्क है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है. आइए इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं.
किन लोगों को है खतरा
आज के समय में हार्ट की बीमारी किसी को भी हो सकती है. बच्चों तक को हार्ट अटैक आ रहे हैं. खानपान की गलत आदतें और कोविड वायरस इसका बड़ा कारण है. हार्ट अटैक अब किसी भी उम्र में आ रहा है, हालांकि फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनको खास ध्यान रखना होगा.
40 से अधिक उम्र
हार्ट अटैक का जो डाटा है वह बताता हैं कि अब भी 40 से ज्यादा उम्र में हार्ट अटैक आने के अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में इस आयु वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए. इसे लोगों को सर्दियों में दिल का दौरा पड़ने का रिस्क ज्यादा रहता है.
हाई ब्लड प्रेशर के मरीज
जिन लोगों को ब्लड प्रेशर हाई रहता है उनमें दिल का दौरा पड़ने का खतरा सबसे अधिक होता है. सर्दियों में इन लोगों में हार्ट अटैक के केस ज्यादा देखे जाते हैं. इसलिए अगर किसी व्यक्ति को हाई बीपी की समस्या है तो उनको नियमित रूप से अपनी दवाएं लेनी चाहिए. हर दिन बीपी की जांच करें और कोई समस्या होने पर तुरंत अस्पताल जाएं.
धूम्रपान करने वाले
अगर आप ज्यादा धूम्रपान करते हैं तो भी इस मौसम में हार्ट अटैक आ सकता है. अगर आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है और स्मोकिंग की लत है तो विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि धूम्रपान करने वालों में ब्लड प्रेशर ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में हार्ट अटैक आने का रिस्क रहता है.
यह भी पढ़ें
Shahi Phirni Recipe: देव उठनी एकादशी पर बनाएं यह खास स्वीट डिश, जिसे बनाना है बेहद ही आसान
कैटरीना कैफ ने SRK और सलमान खान के काम करने के स्टाइल में अंतर बताया, किया बड़ा खुलासा
Health Tips, सर्दियों, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, बीमारियां, हार्ट की बीमारियां, कोविड वायरस