Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह इसी पद पर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ गये हैं।
गम्भीर ने एक्स पर किया पोस्ट
केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में ही 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था।
गंभीर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बुधवार को डाली गयी पोस्ट में कहा, ”मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं।
मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।”
केकेआर ने किया स्वागत
वर्ष 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स से बतौर मार्गदर्शक जुड़े गंभीर ने एक अन्य पोस्ट में अब कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने का भी ऐलान किया। केकेआर ने अपने आधिकारिक हैंडल पर इसकी पुष्टि की है।
केकेआर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”घर में आपका स्वागत है, मेंटर गौतम गंभीर।” टीम ने अपने आधिकारिक वेब पेज पर की गयी पोस्ट में कहा, ”केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने घोषणा की कि गौतम गंभीर केकेआर में मेंटर के रूप में लौटेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे।
गम्भीर का KKR के साथ ऐतिहासिक जुड़ाव
वर्ष 2011-17 तक गंभीर का केकेआर के साथ पिछला जुड़ाव ऐतिहासिक था। इस दौरान टीम ने दो बार खिताब जीता, 5 बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची।
गंभीर वर्ष 2012 से 2014 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रह चुके हैं और उनकी अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें:
Amla Navami 2023: आंवला नवमीं पर महिलाओं ने किया पूजन, दान करने से मिलेगा अक्षय फल
CG News: सीतापुर के पेटला में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, मौके पर पहुंचा वन अमला
Lashkar-e-Taiba: इजराइल ने मुंबई हमलों की 15वीं बरसी से आतंकी संगठन किया घोषित, बड़ी खबर
kkr, ipl 2024, gautam gambhir, lucknow super giants, gambir leaves lsg